Honeytrap हनीट्रैप गैंग का सनसनीखेज खुलासा : 8 लाख की फिरौती लेते हुए महिला समेत दो गिरफ्तार
जसमेर मलिक/हमारे प्रतिनिधि
जींद, 9 मार्च
Honeytrap प्यार के जाल में फंसाकर लोगों को ब्लैकमेल करने वाले हनीट्रैप गैंग का जींद पुलिस ने पर्दाफाश किया है। शातिर गिरोह पहले रेप का झूठा केस दर्ज कराता, फिर मोटी रकम वसूलने की धमकी देता। लेकिन इस बार पुलिस की चतुराई के आगे उनका खेल खत्म हो गया। सीआईए नरवाना की टीम ने फिल्मी स्टाइल में जाल बिछाकर एक महिला समेत दो आरोपियों को 8 लाख रुपये की फिरौती लेते हुए रंगे हाथ दबोच लिया।
फर्जी रेप केस से ब्लैकमेलिंग तक का पूरा खेल
8 जनवरी 2025 को थाना सदर नरवाना में एक महिला ने मनीष नामक युवक पर दुष्कर्म का केस दर्ज कराया था। लेकिन कहानी में नया मोड़ तब आया जब आरोपी की मां ने पुलिस को चौंकाने वाली जानकारी दी—जिस महिला ने केस दर्ज कराया था, वही अब इसे रफा-दफा करने के बदले 8 लाख रुपये की मांग कर रही थी।
सीआईए ने बिछाया ऐसा जाल कि आरोपी फंस गए
शिकायत मिलते ही पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के आदेश पर सीआईए नरवाना प्रभारी ने ASI रमेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम बनाई। पुलिस ने शिकायतकर्ता को सीरियल नंबर दर्ज किए हुए 8 लाख रुपये देकर आरोपियों तक पहुंचने का जाल बिछाया।
शातिर ठगों ने शिकायतकर्ता को उचाना कलां की एक परचून की दुकान पर बुलाया। जैसे ही उन्होंने पैसे पकड़े, पहले से घात लगाए बैठी पुलिस टीम ने बिजली की तेजी से छापा मार दिया! मौके पर ही महिला और उसका साथी बलिंद्र (निवासी कहसुन) 8 लाख रुपये के साथ धर दबोचे गए।
अब पुलिस रिमांड में खुलेंगे और राज
आरोपियों के खिलाफ थाना उचाना में धारा 308(2), 308(6), 61(2) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया है। कोर्ट में पेश कर उन्हें पुलिस हिरासत में भेजा गया है। अब पूछताछ में इस गिरोह से जुड़े और बड़े नामों का पर्दाफाश हो सकता है।
पुलिस की कड़ी चेतावनी
डीएसपी नरवाना अमित कुमार ने कहा कि हनीट्रैप गैंग मासूम लोगों को जाल में फंसाकर मोटी रकम ऐंठने का खेल खेल रहे थे, लेकिन पुलिस की सक्रियता ने इनके मंसूबों पर पानी फेर दिया। ऐसे गिरोहों पर पुलिस की सख्त नजर है, और जल्द ही इनके नेटवर्क के बाकी लोग भी शिकंजे में होंगे।