Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

गांव खरल में छात्राओं व उनके शिक्षकों के लिए संगोष्ठी

आज गांव खरल स्थित स्वामी रत्तन देव रीजनल सेंटर के वूमेन सैल के तत्वावधान में अध्ययनरत विभिन्न संकायों की छात्राओं व उनके शिक्षकों हेतु बाल्य अवस्था से ही लैंगिक संवेदनशील सामाजिक परिवेश मानसिक स्वास्थ्य और महिला सशक्तीकरण हेतु अनुकूल...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
नरवाना के गांव खरल में अध्ययनरत विभिन्न संकायों की छात्राओं व उनके शिक्षकों हेतु संगोष्ठी को सम्बोधित करते अनिल मलिक।-निस
Advertisement

आज गांव खरल स्थित स्वामी रत्तन देव रीजनल सेंटर के वूमेन सैल के तत्वावधान में अध्ययनरत विभिन्न संकायों की छात्राओं व उनके शिक्षकों हेतु बाल्य अवस्था से ही लैंगिक संवेदनशील सामाजिक परिवेश मानसिक स्वास्थ्य और महिला सशक्तीकरण हेतु अनुकूल वातावरण निर्मित करने के मक़सद से आयोजित संगोष्ठी का आयोजन किया गया । यह संगोष्ठी हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की राज्य स्तरीय परियोजना बाल सलाह परामर्श व कल्याण केंद्रों की स्थापना के माध्यम से बाल किशोरों व युवाओं को सामाजिक सशक्तिकरण के दृष्टिकोण के मद्देनजऱ विभिन्न सामाजिक संवेदनशील मुद्दों के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु निरंतर आयोजित कार्यशालाओं के अंतर्गत की गई। संगोष्ठी में प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए मंडलीय बाल कल्याण अधिकारी रोहतक एवं राज्य नोडल अधिकारी अनिल मलिक ने कहा कि अगर महसूस करें तो आज सबसे ज़्यादा ज़रूरत सामाजिक सशक्तीकरण की है और यह तब संभव हो सकता है, जब हम आप सभी अपनी सामाजिक व्यक्तिगत भूमिका ईमानदारी, निष्ठा से निभाएं। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बात अक्षय रीजनल केंद्र निदेशक प्रोफ़ेसर बलबीर सिंह ने कहा कि उच्च कोटि का दृष्टिकोण, बेहद सकारात्मक नज़रिया, मनोवैज्ञानिक समर्थन, बड़े बदलाव के लिए बड़ी तैयारियाों की शुरुआत धरातल पर रह कर निरंतर करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में डॉ. मंजु, डॉ. हमीत, डॉ. सुलेखा, मनीष इत्यादि मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
×