ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

सैलजा ने CM सैनी को लिखा पत्र, कहा- प्रदूषित जल से रोगों की चपेट में आ रहे लोग

Haryana News: रानियां हल्के में शुद्ध पेयजल आपूर्ति करवाने की मांग की
कुमारी सैलजा।
Advertisement

आनंद भार्गव/हप्र, सिरसा, 3 मार्च

Haryana News:  अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव व पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा ने मुख्यमंत्री नायब सैनी को पत्र लिखकर कहा कि घग्गर नदी क्षेत्र के रानियां ब्लॉक के गांवों में लोग भूमिगत दूषित और केमिकल युक्त पानी पीने को मजबूर हैं लोग जनजनित रोगों और कुछ कैंसर रोग की चपेट में आ चुके हैं। ऐेसे में इस क्षेत्र में शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चत की जाए। साथ ही जो लोग बीमार है उनके स्वास्थ्य की जांच के लिए गांवों में मेडिकल टीमें भेजी जाए।

Advertisement

मुख्यमंत्री नायब सैनी को लिखे पत्र में सांसद कुमारी सैलजा ने कहा है कि उनके संसदीय क्षेत्र के रानियां विधानसभा हलका के कुछ गांवों के गणमान्य लोगों विशेषकर गांव संतनगर के ग्रामीणों ने अवगत कराया कि उन्हें पीने के शुद्ध पानी के लिए कई सालों से संघर्ष करना पड़ रहा है। इस हलका के अधिकतर गांव के लोग भूमिगत जल पर ही निर्भर है। इस क्षेत्र में बहने वाली घग्घर नदी का जल पूरी तरह से प्रदूषित हो चुका है जिसके प्रभाव से भूमिगत जल भी प्रदूषित और विषाक्त हो गया है।

कुमारी सैलजा ने कहा, पहले कुछ गांवों में शुरू पानी की आपूर्ति भांखडा नहर से की जाती थी जिसे बाद में बंद कर दिया गया। अब हालात ये है कि प्रदूषित जल पीने से क्षेत्र में कैंसर रोगियों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। हालात ये है कि संतनगर में एक ही घर में तीन तीन कैंसर रोगी है।

कुमारी सैलजा ने लिखा है कि कई साल पहले संतनगर को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए एक योजना मंजूर हुई थी जिसके लिए दलीप नगर में जल उपचार संयंत्र भी स्थापित किया गया था पर अभी तक कुछ नहीं हुआ। ऐसे में आपसे अनुरोध है कि रानियां हलका में भाखाडा नहर से शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की व्यवस्था कराई जाए, स्वास्थ्य विभाग की टीम भेजकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच करवाई जाए और जो भी कैंसर रोगी है उनके ईलाज की व्यवस्था सरकारी खर्च पर कराई जाए साथ ही हर गांव में पीने के पानी की संपूर्ण जांच करवाई जाए ताकि पता चल सके कि किन किन गांवों में भूमिगत जल पीने योग्य है या नहीं।

सिरसा को नहरी पानी देने में की जा रही है कटौती

सांसद कुमारी सैलजा का कहना है कि सिरसा जिला के साथ नहरी पानी आपूर्ति में भेदभाव किया जा रहा है, पहले से कम आपूर्ति की जा रही है। पहले माह में तीन सप्ताह नहरी पानी की आपूर्ति की जाती थी अब एक या दो सप्ताह की जा रही है, एक ओर जल जलघर की डिग्गियां खाली पड़ी रहती है तो दूसरी ओर फसलों की सिंचाई भी प्रभावित होती है। कुमारी सैलजा ने सीएम से अनुरोध किया है कि सिरसा को मिलने वाले नहरी पानी की आपूर्ति की अवधि को बढ़ाया जाए ताकि लोगों को पीने के लिए शुद्ध जल मिल सके और समय पर फसलों की सिंचाई भी हो सके।

Advertisement
Tags :
Haryana CongressHaryana SamacharHindi SamacharKumari Seljaकुमारी सैलजाहरियाणा कांग्रेसहरियाणा समाचारहिंदी समाचार