मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

श्यामसुंदर बत्तरा की माता के निधन पर सैलजा ने जताया शोक

छछरौली/ जगाधरी, 16 जुलाई (निस) कांग्रेस के जिला कोऑर्डिनेटर एवं पूर्व चेयरमैन श्यामसुंदर बत्तरा की माता यशोदा बत्तरा के निधन पर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा ने शोक जताया। श्याम सुंदर बत्तरा के निवास पर...
छछरौली के गांव सिंघपुरा में पूर्व चेयरमैन श्यामसुंदर बत्तरा की माता यशोदा बतरा के निधन पर शोक जताने पहुंची पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा। -निस
Advertisement

छछरौली/ जगाधरी, 16 जुलाई (निस)

कांग्रेस के जिला कोऑर्डिनेटर एवं पूर्व चेयरमैन श्यामसुंदर बत्तरा की माता यशोदा बत्तरा के निधन पर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा ने शोक जताया। श्याम सुंदर बत्तरा के निवास पर कुमारी सैलजा शुक्रवार को देर शाम पहुंची। दिवंगत आत्मा को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कुमारी सैलजा ने कहा कि बुजुर्गों की छांव परिवार पर होने से सुख-समृद्धि का वास होता है। उन्होंने कहा माता यशोदा बत्तरा मिलनसार स्वभाव की थी। उनमें सभी के लिए अपनापन था। इस अवसर पर विधायक रेनू बाला, पूर्व मंत्री अकरम खान, कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष चौ. रामकिशन गुर्जर, बलजीत सिंह, नरपाल गुर्जर, मनोज जयरामपुर, केहर सिंह झंडा, मधु चौधरी, आकाश बत्तरा, राकेश काका, सुरेश ढांडा, राजेश शर्मा, कपिल खेतरपाल, सचिन शर्मा, विशाल बख्शी, अंग्रेज गाबा, एडवोकेट वेद महरमपुर, प्रो. राय सिंह गुर्जर आदि भी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
जतायाबत्तराश्यामसुंदरसैलजा