राहुल गांधी चुनावों में हार देखकर लगा रहे वोट चोरी के आरोप : श्याम सिंह राणा
हरियाणा के कृषि एवं पशुपालन मंत्री ने राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोपों पर कटाक्ष किया वहीं भाजपा का गुणगान भी किया। मंत्री ने कहा कि चुनाव में हार देखकर ही राहुल गांधी वोट चोरी के आरोप लगा रहे हैं। राहुल गांधी की कई पीढ़ियां देश के प्रधानमंत्री बन चुके हैं, बावजूद इसके ये जमीनी हकीकत से कोसों दूर हैं। लीगल तरीके से वोटें बनती हैं। अगर वोटों की चोरी होती तो चुनाव कमीशन संज्ञान लेता।
मंत्री श्याम सिंह राणा चरखी दादरी में कष्ट निवारण समिति की बैठक में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने बाढड़ा विधायक उमेद पातुवास व डीसी डा. मुनीष नागपाल की मौजूदगी में 15 परिवारवादों का निपटारा किया और अधिकारियों को समय पर जन समस्याएं निपटाने बारे निर्देश दिए। इस दौरान मंत्री ने ग्राम पंचायतों से सरकार के विकास को आगे बढ़ाने के लिए जमीन उपलब्ध कराने का भी आह्वान किया। कृषि मंत्री ने मीडिया के सवालों के जवाब में कहा कि वोटों की रखवाली के लिए कांग्रेस के पास ना कार्यकर्ता हैं और ना ही संगठन। ये जब भी हारेंगे तो फिर वोट चोरी के आरोप लगाएंगे। नियमानुसार वोट बनती हैं और काटी भी जाती हैं, चुनाव आयोग अपना काम
कर रहा है। वोट बचाने के लिए कार्यकर्ताओं की फौज चाहिए, कांग्रेस के पास कार्यकर्ता नहीं हैं। कहा कि बिहार चुनाव में भाजपा का मजबूत संगठन के बूते जीत दर्ज होगी। कांग्रेस के पास ना संगठन और ना कार्यकर्ता, कांग्रेसी हार से बौखला गये हैं। हरियाणा कांग्रेस पार्टी में भी आपसी फूट है। यहीं कारण है कि ये प्रदेशाध्यक्ष तो दूर नेता प्रतिपक्ष तक नहीं बना पाये। वहीं कहा कि फसलों की ई-क्षतिपूर्ति पर अधिकारी मुआयना कर रहे हैं, जल्द ही किसानों को मुआवजा मिलेगा। बैठक में एडीसी दीपक बाबुलाल कारवा, एसडीएम योगेश सैनी, सीईओ जिला परिषद डा. विरेन्द्र सिंह, एसडीएम आशीष सांगवान, सीटीएम प्रीति रावत, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील इंजीनियर सहित कमेटी के सदस्य और जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।