मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बरवाला सेक्टर-5 का सेक्टरल प्लान हुआ संशोधित

टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग ने जारी किया पब्लिक नोटिस
Advertisement

हिसार जिले के बरवाला कस्बे में सेक्टर-5 (रेज़िडेंशियल व कमर्शियल) के लिए तैयार किए गए सेक्टरल प्लान में संशोधन किया गया है। टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग, हरियाणा ने इस संशोधित योजना को मंजूरी देते हुए आमजन से सुझाव और आपत्तियाँ आमंत्रित की हैं। इसके लिए 30 दिन का समय निर्धारित किया गया है।

जानकारी के अनुसार, बरवाला का सेक्टर-5 पहले 15 मार्च, 2024 को जारी ड्राइंग नंबर डीटीपी (एच)3771/2024 के तहत फाइनल डेवलपमेंट प्लान-2041 में स्वीकृत किया गया था। इसके बाद कुछ प्रतिनिधित्व प्राप्त हुए, जिन्हें विभाग ने गंभीरता से जांचा।

Advertisement

पड़ताल के बाद मौजूदा सेक्टरल प्लान में बदलाव की आवश्यकता महसूस की गई। परिणामस्वरूप संशोधित सेक्टरल प्लान तैयार कर सरकार से मंजूरी ली गई।

टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग के निदेशक अमित खत्री ने कहा कि संशोधित योजना को जनहित में तैयार किया गया है।

उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे योजना का अवलोकन कर आवश्यक आपत्तियाँ व सुझाव समय पर दर्ज कराएं, ताकि बरवाला के सेक्टर-5 का विकास सभी की जरूरतों को ध्यान में रखकर किया जा सके।

विभाग ने पहले से स्वीकृत तथा अब प्रस्तावित संशोधित सेक्टरल प्लान की प्रतियां विभागीय वेबसाइट पर अपलोड कर दी हैं।

इससे नागरिक और हितधारक पुराने व नए प्रस्तावित नक्शों की तुलना कर सकेंगे। विभाग ने स्पष्ट किया है कि कोई भी व्यक्ति यदि इस संशोधन से असहमति रखता है या सुझाव देना चाहता है, तो वह लिखित आपत्ति कारण सहित सीनियर टाउन प्लानर, हिसार के कार्यालय में जमा करा सकता है। इसके लिए नोटिस जारी होने की तिथि से 30 दिनों का समय तय किया गया है। तय अवधि के बाद मिलने वाली आपत्तियां स्वीकार नहीं की जाएंगी।

Advertisement
Show comments