एसडीएम छछरौली ने खदरी स्कूल का किया औचक निरीक्षण
जगाधरी/छछरौली, 1 मई (हप्र/निस)
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खदरी का बुधवार को एसडीएम छछरौली रोहित कुमार ने औचक निरीक्षण कया। उन्होंने अध्यापक हाजरी रजिस्टर, सफाई व्यवस्था व अन्य गतिविधियों की जानकारी लेने उपरांत लगभग सभी क्लासों में जाकर बच्चों से उनके सिलेबस व पढ़ाई बारे पूछताछ की। उन्होंने दो पीरियड लगातार 10+2 विज्ञान संकाय की क्लास को स्मार्ट बोर्ड पर फिजिक्स पढ़ाई और बच्चों को गृह कार्य भी दिया। दसवीं क्लास में ब्लैकबोर्ड पर गणित के सवाल बच्चों से करवाए। 10+2 के वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय के बच्चों को जीवन में अच्छा बनने, अच्छी पढ़ाई करने व प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने बारे उचित मार्गदर्शन भी किया।
विद्यालय मुखिया गोबिंद सिंह भाटिया के आग्रह पर 9वीं व 11वीं कक्षाओं में पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर अव्वल रहे विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया। स्कूल कार्यालय में सभी अध्यापकों की बैठक भी ली। इनके साथ खंड शिक्षा अधिकारी छछरौली डॉ. रमेश कुमार भी उपस्थित रहे।