Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

एसडी महिला काॅलेज की छात्रा को एनएसएस स्टेट अवॉर्ड

नरवाना, 13 जनवरी (निस) राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर पंचकूला स्थित इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने एसडी महिला महाविद्यालय की एनएसएस स्वयंसेविका प्रीति...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
नरवाना में एनएसएस स्टेट अवॉर्ड विजेता छात्रा प्रीति एसडी महिला कॉलेज की प्राचार्या डॉ अंजना लोहान व स्टाफ सदस्य के साथ । -निस
Advertisement

नरवाना, 13 जनवरी (निस)

राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर पंचकूला स्थित इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने एसडी महिला महाविद्यालय की एनएसएस स्वयंसेविका प्रीति (द्वितीय यूनिट) को स्टेट एनएसएस अवॉर्ड (2022-23) देकर सम्मानित किया।

Advertisement

इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्या डॉ़ अंजना लोहान ने कहा कि यह स्टेट अवार्ड जीतकर कॉलेज के एनएसएस के इतिहास को गौरवमयी बना दिया है। यह पुरस्कार एनएसएस में किए गए उल्लेखनीय कार्यों व योगदान के लिए दिया गया है। प्रीति द्वारा पर्यावरण स्वास्थ्य व शिक्षा के क्षेत्र में निस्वार्थ भाव से कार्य किया गया है। प्रीति स्वयंसेविका द्वारा वृक्ष लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। प्राचार्या महोदया ने प्रीति के साथ पूर्व एनएसएस प्रभारी डॉ शालू सचदेवा को भी बधाई दी और इस उपलब्धि को विलक्षण और असाधारण बताया है। प्रोग्राम ऑफिसर द्वारा अपने कॉलेज को राष्ट्रीय स्तर की पहचान दिलाना अपने आप में फक्र की बात है। सीआरएसयू जींद से मात्र स्वयंसेविका प्रीति को ही सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर प्रबंधन समिति के प्रधान सुरेश सिंघल, उप प्रधान राजकुमार गोयल, सचिव जियालाल गोयल व कोषाध्यक्ष जवाहर लाल सिंगला ने छात्रा प्रीति व पूरे स्टाफ को बधाई दी और लोहड़ी व मकर संक्रांति की शुभकामनाएं प्रेषित की।

Advertisement
×