मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

एसडी पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव 'मंथन' का आयोजन

बीती शाम एसडी पब्लिक स्कूल जगाधरी में वार्षिकोत्सव 'मंथन' का भव्य और सांस्कृतिक गरिमा से ओतप्रोत आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय एसडीएम जगाधरी विश्वनाथ ने अपनी विशेष उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम का प्रारंभ...
जगाधरी स्थित एसडी पब्लिक स्कूल में आयोजित वार्षिक उत्सव में प्रस्तुति देते कलाकार। -हप्र
Advertisement

बीती शाम एसडी पब्लिक स्कूल जगाधरी में वार्षिकोत्सव 'मंथन' का भव्य और सांस्कृतिक गरिमा से ओतप्रोत आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय एसडीएम जगाधरी विश्वनाथ ने अपनी विशेष उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम का प्रारंभ विद्यालय की ऑर्केस्ट्रा टीम की मनमोहक धुनों से हुआ, जिसने वातावरण को संगीत की ऊर्जा से भर दिया। इसके बाद छात्र-छात्राओं द्वारा सुमधुर स्वागत गीत प्रस्तुत कर सभी आगंतुकों का अभिनंदन किया गया। मुख्य अतिथि एसडीएम द्वारा दीप प्रज्वलन कर वार्षिकोत्सव का औपचारिक शुभारंभ किया गया। सनातन धर्म सभा के सचिव अभिषेक मित्तल ने अपने अत्यंत भावपूर्ण वेलकम स्पीच में सभी मुख्य अतिथियों, अभिभावकों, शहर के गणमान्य लोगों तथा विद्यालय परिवार का हार्दिक स्वागत किया। उन्होंने वार्षिकोत्सव 'मंथन' की भावना पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह कार्यक्रम विद्यार्थियों की प्रतिभा, अनुशासन, संस्कृति और रचनात्मकता का मंच है। गणेश वंदन के पश्चात क्लासिकल फ्यूजन नृत्य ने भारतीय शास्त्रीयता और आधुनिक अभिव्यक्ति का अद्भुत संगम प्रस्तुत किया। देशभक्ति से ओतप्रोत ऑपरेशन सिंदूर जिसमें थल, जल और वायु -तीनों सेनाओं के संयुक्त अभियान को प्रभावी रूप से दर्शाया गया, ने दर्शकों को देशप्रेम की भावना से सराबोर कर दिया। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती उषा शर्मा ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने शैक्षणिक, खेल, सांस्कृतिक व सहगामी गतिविधियों में विद्यालय की वर्षभर की उपलब्धियों का विस्तृत विवरण दिया। इस अवसर पर सनातन धर्म सभा के प्रधान प्रवीण शर्मा, उपप्रधान अतुल गुप्ता, सुशांत गर्ग, सचिव अभिषेक मित्तल, सहसचिव वीरेंद्र गोयल, कोषाध्यक्ष आशुतोष मित्तल, सदस्य भारत प्रकाश, आयुष गुप्ता, विपिन कुमार गोयल, एसडी स्कूल मैनेजिंग कमेटी के प्रधान अरुण कुमार मित्तल, उपप्रधान प्रवीण कुमार गुप्ता, शैली गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Show comments