जगाधरी (निस) : आजादी के 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में अमृत महोत्सव और हर घर तिरंगा मुहिम के तहत मंगलवार को एसडी मॉडल स्कूल जगाधरी के विद्यार्थियों ने हाथों में तिरंगा लेकर देशभक्ति के नारे लगाते हुए रैली निकाली। तिरंगा मार्च का शुभारंभ एसडीएम जगाधरी सुशील कुमार व सकूल प्रबंधक कमेटी के प्रधान एवं नगर निगम के वरिष्ठ उप महापौर प्रवीण शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस अवसर पर एसडीएम सुशील कुमार ने इस महोत्सव व तिरंगा रैली निकालने के उद्देश्यों के बारे में बताया। हाथों में तिरंगा लेकर छात्र-छात्राओं ने मटका चौक, टाउन हॉल, खेड़ा मंदिर, चौक बाजार और रेलवे बाजार आदि इलाकों में रैली निकाली। इस अवसर पर स्कूल मैनेजिंग कमेटी के सहसचिव मनोज कुमार गुप्ता, प्रबंधक आनंद स्वरूप गुप्ता, प्रिंसिपल सतीश गर्ग, प्रधानाचार्य एसडी पब्लिक उषा शर्मा आदि भी मौजूद रहे।
दूरदृष्टा, जनचेतना के अग्रदूत, वैचारिक स्वतंत्रता के पुरोधा एवं समाजसेवी सरदार दयालसिंह मजीठिया ने 2 फरवरी, 1881 को लाहौर (अब पाकिस्तान) से ‘द ट्रिब्यून’ का प्रकाशन शुरू किया। विभाजन के बाद लाहौर से शिमला व अंबाला होते हुए यह समाचार पत्र अब चंडीगढ़ से प्रकाशित हो रहा है।
‘द ट्रिब्यून’ के सहयोगी प्रकाशनों के रूप में 15 अगस्त, 1978 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दैनिक ट्रिब्यून व पंजाबी ट्रिब्यून की शुरुआत हुई। द ट्रिब्यून प्रकाशन समूह का संचालन एक ट्रस्ट द्वारा किया जाता है।
हमें दूरदर्शी ट्रस्टियों डॉ. तुलसीदास (प्रेसीडेंट), न्यायमूर्ति डी. के. महाजन, लेफ्टिनेंट जनरल पी. एस. ज्ञानी, एच. आर. भाटिया, डॉ. एम. एस. रंधावा तथा तत्कालीन प्रधान संपादक प्रेम भाटिया का भावपूर्ण स्मरण करना जरूरी लगता है, जिनके प्रयासों से दैनिक ट्रिब्यून अस्तित्व में आया।