Scorpio Accident Jagadhri गाय सामने आई, स्कॉर्पियो नहर में समाई — शीशा तोड़कर निकला चालक
अरविंद शर्मा/हमारे प्रतिनिधि
जगाधरी, 8 जून
शनिवार देर रात जगाधरी के दादूपुर हैड के पास पश्चिमी यमुना नहर पुल पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। सामने अचानक गाय के आ जाने से स्कॉर्पियो चालक का नियंत्रण बिगड़ गया और गाड़ी पुल की जर्जर रेलिंग तोड़ते हुए नहर में जा गिरी। गनीमत रही कि चालक ने तुरंत खिड़की का शीशा तोड़कर बाहर निकलकर अपनी जान बचा ली।
हादसे के समय स्कॉर्पियो चला रहे गांव बेगमपुर निवासी आसिफ जगाधरी से अपने गांव लौट रहे थे। जैसे ही वे पश्चिमी यमुना नहर के पुल पर पहुंचे, सामने अचानक गाय आ गई। ब्रेक लगाने की कोशिश में वाहन का संतुलन बिगड़ गया और स्कॉर्पियो रेलिंग पर जाकर लटक गई।
साहस दिखाकर टूटी खिड़की से निकला बाहर
आसिफ ने हालात की गंभीरता को समझते हुए तुरंत खिड़की का शीशा तोड़कर खुद को बाहर निकाला। कुछ ही सेकंड में स्कॉर्पियो पूरी तरह से नहर में जा समाई।
पूर्व सरपंच पंकज ने बताया कि "ऊपरवाले की दया रही कि जानमाल की हानि नहीं हुई।" घटना की सूचना मिलने पर दमकल विभाग और पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी की मदद से स्कॉर्पियो को बाहर निकालने का प्रयास जारी था।
पुल की जर्जर रेलिंग पर उठे सवाल
इस हादसे ने एक बार फिर क्षेत्र की जर्जर बुनियादी संरचना की पोल खोल दी है। दादूपुर हैड के पास स्थित पुल की रेलिंग काफी समय से टूटी हुई है, जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों द्वारा कई बार की जा चुकी है, लेकिन अब तक सिंचाई विभाग ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया।
पूर्व चेयरमैन मोहन जयरामपुर, साहब सिंह, गौरव वर्मा और रजनीश कुमार समेत कई ग्रामीणों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा है कि वे जल्द ही जिला उपायुक्त और सिंचाई विभाग के अधिकारियों से मिलकर रेलिंग की मरम्मत की मांग करेंगे।