मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

स्कूटी सवार 3 युवकों ने घर पर किया फायर, फरार

गुरुग्राम, 8 जुलाई (हप्र) रवि नगर इलाके में शनिवार सुबह एक एक्टिवा पर सवार तीन युवक एक घर के बाहर पहुंचे और गोली चला कर फरार हो गए। सीसीटीवी कैमरे से यह बात सामने आई है कि स्कूटी के बीच...
Advertisement

गुरुग्राम, 8 जुलाई (हप्र)

रवि नगर इलाके में शनिवार सुबह एक एक्टिवा पर सवार तीन युवक एक घर के बाहर पहुंचे और गोली चला कर फरार हो गए। सीसीटीवी कैमरे से यह बात सामने आई है कि स्कूटी के बीच में बैठा एक युवक घर की तरफ इशारा कर रहा था। सबसे पीछे बैठे युवक के हाथ में हथियार था, जिस घर पर हमला हुआ वह रोहित सोलंकी का है। पीड़ित रोहित सोलंकी के घर जब हमला हुआ तो वह अंदर सो रहा था। पीड़ित के मुताबिक एक हवाई फायर हुआ और बदमाश चले गए। इससे पहले मई 2022 में आपसी रंजिश के तहत ही रोहित सोलंकी के छोटे भाई की हत्या कर दी गई थी। पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में यह मामला रंजिश का ही लगता है।

Advertisement

Advertisement
Tags :
युवकोंस्कूटी
Show comments