सड़क हादसे में स्कूटी सवार की मौत
कैथल (हप्र) : यहां अंबाला रोड पर सड़क हादसे में एक 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। हादसा एक वाहन द्वारा स्कूटी को टक्कर मार देने से हुआ। इसमें स्कूटी सवार दो व्यक्तियों में से एक की रविवार को...
Advertisement
कैथल (हप्र) : यहां अंबाला रोड पर सड़क हादसे में एक 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। हादसा एक वाहन द्वारा स्कूटी को टक्कर मार देने से हुआ। इसमें स्कूटी सवार दो व्यक्तियों में से एक की रविवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के बाद वारिसों को सौंप दिया गया है। सदर थाने में दी शिकायत में अल्मोडा निवासी रविंद्र ने बताया कि वे 23 फरवरी को रात के समय होटल का काम खत्म करके होटल से अपने कमरे पर जा रहे थे। उसका चाचा चंदन राम व भाई मनोज स्कूटी पर सवार थे।
Advertisement
Advertisement