90 प्रतिशत अंक लाने पर छात्रों को इनाम में दी स्कूटी
करनाल, 30 मई (हप्र)
राजकीय उच्च विद्यालय बीजना के 2 छात्रों को 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने पर स्कूटी देकर सम्मानित किया गया। स्कूल में पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें बतौर मुख्यातिथि जिला परिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि सोहन सिंह राणा व जिला पार्षद गुरदीप बीजना समेत अन्य जिला पार्षद शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। जिला परिषद सदस्य गुरदीप बीजना ने गणतंत्र दिवस पर बीजना के सरकारी स्कूल के छात्रों को चैलेंज दिया था। 10वीं में गांव के स्कूल का जो छात्र 90 प्रतिशत से अधिक अंक लेगा, उसको स्कूटी देकर सम्मानित किया जाएगा। उस समय स्कूल का रिजल्ट 56 प्रतिशत था। छात्र-छात्राओं ने इस चैलेंज को स्वीकार किया और पिछले 2 वर्षों में स्कूल का रिजल्ट 100 प्रतिशत रहा, लेकिन इस वर्ष 10वीं के छात्र अंकुश ने 92 प्रतिशत तथा हैप्पी ने 91 प्रतिशत अंक हासिल किए। जिसके चलते शुक्रवार को एक कार्यक्रम के दौरान दोनों छात्रों को स्कूटी दी गई। कार्यक्रम में पार्षद विक्रम राणा, पार्षद ईश्वर राणा, एसएमसी प्रधान रामपाल, सरपंच प्रतिनिधि मोहित त्यागी के अलावा मुख्य अध्यापक सुदर्शन कुमार, सतपाल पंवार, सुशीला, सुमन देवी व सोनू मौजूद रहे।