Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

हरियाणा में 26 को स्कूल-कॉलेज बंद, दिव्यांगों के लिए विशेष प्रबंध

सीईटी की मेगा तैयारी
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

हरियाणा में 26 और 27 जुलाई को होने वाली संयुक्त पात्रता परीक्षा यानी सीईटी के दिन सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। 27 जुलाई को रविवार है। ऐसे में स्कूल और कॉलेजों को 26 जुलाई यानी शनिवार के दिन छुट्टी रखनी होगी। इस संबंध में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। परीक्षा को लेकर कोई अव्यवस्था न हो, इसलिए अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। जो अधिकारी छुट्टी पर गए हैं, उन्हें वापस बुला लिया गया है। मुख्यमंत्री नायब सैनी के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर की अध्यक्षता में मंगलवार देर रात तक चली बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं। इस बैठक में प्रदेश के सभी जिला उपायुक्त, मंडल आयुक्त, पुलिस अधीक्षक वीसी से जुड़े और अपने जिलों की रिपोर्ट दी। बैठक में सभी उपायुक्तों को निर्देश दिए गए कि दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केंद्रों पर छोड़ने के लिए अलग से व्यवस्था की जाए। इसके अलावा, उन्होंने यह भी कहा कि परीक्षा केंद्रों में कोई भी अधिकारी व कर्मचारी फोन नहीं ले जा सकेगा।

Advertisement

सभी जिलों में जारी होंगे हेल्पलाइन नंबर : मुख्य प्रधान सचिव ने कहा कि सभी जिलों में परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए जिला वार सुविधा हेल्पलाइन नम्बर जारी किया जाएगा। यदि किसी भी परीक्षार्थी को कोई परेशानी आती है तो वो उस नम्बर पर संपर्क कर सकेगा। उन्होंने इन नम्बरों को जल्द से जल्द जारी करने के निर्देश दिए। परिवहन विभाग को विशेष जिम्मेदारी सौंपी गई है कि वह सभी जिलों से अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्रों तक नि:शुल्क बस सुविधा प्रदान करे। अभ्यर्थियों को नजदीकी जिला स्तरीय बस अड्डे से परीक्षा केन्द्र तक पहुंचाने व वापस लाने की जिम्मेदारी परिवहन विभाग को सौंपी गई है। महिला अभ्यर्थियों के साथ एक पारिवारिक सदस्य को भी सहायक के रूप में नि:शुल्क यात्रा की सुविधा दी जाएगी।

प्रवक्ता ने आगे बताया कि अभ्यर्थी परिवहन विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए लिंक www. hartrans. gov.in/advance-booking-for-cet-2025/ पर जाकर अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरकर अग्रिम सीट बुकिंग कर सकते हैं।

अभ्यर्थियों के लिए 8000 बसों का इंतजाम

परीक्षा में अभ्यर्थियों को समय पर पहुंचाने के लिए करीब 8000 बसों का इंतजाम किया जा रहा है। अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए हरियाणा रोडवेज की बसों के साथ-साथ परिवहन आयुक्त कार्यालय प्राइवेट बसों का भी इंतजाम कर रहा है। परिवहन विभाग के आयुक्त एवं सचिव टीएल सत्यप्रकाश ने प्रदेश के सभी रोडवेज महाप्रबंधकों को इस बारे में निर्देश जारी कर दिए हैं। हालांकि कर्मचारी चयन आयोग इस बात के लिए प्रयासरत है कि अभ्यर्थियों को उनके गृह जिलों या साथ लगते जिलों में भेजा जाए। इसके बावजूद जिला उपायुक्तों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने जिलों में विभिन्न संगठनों से बातचीत करके धर्मशालाओं व सराय आदि में अभ्यर्थियों के ठहरने का प्रबंध करें।

Advertisement
×