स्कूल टॉपर्स ने उठाया शैक्षणिक यात्रा का लुत्फ
रेवाड़ी, 2 दिसंबर (हप्र)
सीहा के सरकारी स्कूल की अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं में छठी से 12वीं कक्षा तक टॉपर रहे विद्यार्थियों ने जिला मुख्यालय की शैक्षणिक यात्रा का लुत्फ उठाया। रेवाड़ी के राज इंटरनेशनल स्कूल के सौजन्य से आयोजित इस ट्विनिंग कार्यक्रम में मेधावी विद्यार्थियों ने स्कूल के निदेशक नवीन सैनी के मार्गदर्शन में विद्यालय के बहुआयामी नवाचारी प्रकल्पों की व्यावहारिक जानकारी ली। इस यात्रा में विद्यार्थियों ने मॉल का भ्रमण भी किया। विद्यालय के स्टाफ सचिव यशपाल आर्य ने बताया कि राज इंटरनेशनल स्कूल ने सीहा के सरकारी स्कूल को शैक्षणिक, सांस्कृतिक तथा खेलकूद क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों के प्रोत्साहन के लिए गोद ले रखा है, जिसके तहत ट्विनिंग कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।
इस बार विद्यालय की अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं के सभी टॉपर्स विद्यालय की प्राध्यापिका अनीता देवी तथा शिक्षक शक्ति सिंह की देखरेख में यह शैक्षणिक यात्रा की, जिसके दौरान विद्यार्थियों को विभिन्न खेलों की अंतरराष्ट्रीय मानकों की खेल अकादमी, थ्री डी मिनी फिल्म हॉल, सभी विषयों की प्रयोगशालाओं, कक्षा प्रबंधन, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ, सदन प्रक्रिया आदि की जानकारी ली। शैक्षणिक यात्रा में जयश्री, निशा यादव तथा संगीता ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए बेहद रोचक प्रेरक प्रसंग सुनाकर शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर ऋतिक हितेश, दीपक शुक्ला, धर्मेंद्र तथा योगेश हरियाणवी ने विभिन्न प्रभार संभाले। सीहा स्कूल स्कूल के प्राचार्य सत्यवीर नाहड़िया ने आयोजन समिति का आभार व्यक्त किया।