आदर्श विद्यालय, मोरनी की स्कूल प्रबंधन कमेटी गठित
मोरनी, 1 जून (निस) राजकीय आदर्श संस्कृति विद्यालय मोरनी में स्कूल प्रबंधन कमेटी का गठन प्रिंसिपल कर्मवीर शर्मा की अध्यक्षता में किया गया। नवगठित कमेटी में मीना शर्मा को अध्यक्ष और भजन लाल कौशिक को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। प्रिंसिपल...
मोरनी, 1 जून (निस)
राजकीय आदर्श संस्कृति विद्यालय मोरनी में स्कूल प्रबंधन कमेटी का गठन प्रिंसिपल कर्मवीर शर्मा की अध्यक्षता में किया गया। नवगठित कमेटी में मीना शर्मा को अध्यक्ष और भजन लाल कौशिक को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया।
प्रिंसिपल शर्मा ने बताया कि कमेटी के कार्य को निरंतरता से करने के लिए नए लोगों को नेतृत्व सौंपने के लिये कमेटी में बदलाव किया जाता है। अध्यापकों और छात्रों के बीच स्कूल प्रबंधन कमेटी ब्रिज का कार्य करती है। स्कूल बेहतर तरीके से कार्य करे, इसके लिए प्रबंधन समितियां समय-समय पर आवश्यक सुधार और बदलाव के लिए अपने सुझाव देती है जिनपर अमल करके शैक्षिक इन्फ्रास्ट्रक्चर मजबूत होता है। अध्यक्ष मीना और भजन लाल कौशिक ने इस मौके पर कहा कि स्कूल में आवश्यक सुधारों और छात्रहित के लिए वे हमेशा स्कूल के साथ सहयोग करेंगे। इस दौरान लायक सिंह, प्राध्यापक कमल किशोर, पूर्व पंच नरेश कौशिक, इंदु बाला, मंजू मेहता, लेख सिंह, सुनील शर्मा, सतपाल काटल और भाग सिंह आदि मौजूद रहे।

