मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

नूंह-तावड़ू मामले की स्कूल शिक्षा मंत्री ने ली जानकारी

जगाधरी (निस) हरियाणा में जिला नूंह तावड़ू क्षेत्र के चंद्रावती स्कूल में दसवीं कक्षा के पेपर में नकल मामले में हरियाणा के स्कूल शिक्षा मंत्री चौ. कंवरपाल गुर्जर ने कड़ा संज्ञान लिया है। उन्होंने इस मामले में हरियाणा विद्यालय शिक्षा...
Advertisement

जगाधरी (निस)

हरियाणा में जिला नूंह तावड़ू क्षेत्र के चंद्रावती स्कूल में दसवीं कक्षा के पेपर में नकल मामले में हरियाणा के स्कूल शिक्षा मंत्री चौ. कंवरपाल गुर्जर ने कड़ा संज्ञान लिया है। उन्होंने इस मामले में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों से इस विषय की फोन पर जानकारी ली। उन्होंने विषय पर बोलते हुए कहा की सरकार इसको लेकर पूरी तरह से सख्त है। हरियाणा में अब नकल के मामले लगभग समाप्त है। एक विषय अभी संज्ञान में आया है कुछ लोगों द्वारा इस प्रकार की शरारत की गई है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने इस विषय में वहां के उपायुक्त और और पुलिस अधीक्षक से भी बात की है ताकि इस प्रकार का कुछ न हो। उन्होंने कहा कि वहां पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स लगाई जाएगी। कल हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन नूहं में ही होंगे। उन्होंने बताया कि नकल रोकने के लिए परीक्षा पत्रों पर क्यू आर कोड लगाया गया है। अगर उसको कोई स्कैन करता है तो तुरंत पकड़ा जाएगा उस पर तुरंत कारवाई होगी। चौ. कंवरपाल ने कहा कि पेपर लीक जैसी कोई घटना नही है। मंत्री ने यह केवल एक अफवाह है।

Advertisement

Advertisement