ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

डबवाली खेत में पलटी स्कूल की बस, 15 विद्यार्थी घायल

डबवाली, 17 जुलाई (निस) गांव मसीतां के नजदीक कच्ची लिंक रोड पर गांव डबवाली स्थित मैरीलैंड सीनियर सेकेंडरी स्कूल की बस अनियंत्रित होकर पांच फीट गहरे खेत में पलट गई। हादसे में बस में सवार 15 विद्यार्थियों को चोट आई। इनमें...
डबवाली के गांव मसीता के पास सोमवार को खेत में पलटी स्कूल बस। -निस
Advertisement

डबवाली, 17 जुलाई (निस)

गांव मसीतां के नजदीक कच्ची लिंक रोड पर गांव डबवाली स्थित मैरीलैंड सीनियर सेकेंडरी स्कूल की बस अनियंत्रित होकर पांच फीट गहरे खेत में पलट गई। हादसे में बस में सवार 15 विद्यार्थियों को चोट आई। इनमें से आठवीं कक्षा के छात्र गुरदीप पुत्र शिवदत्त की बाजू व प्रभजोत पुत्र जसविंदर सिंह की कोहनी में फ्रैक्चर आया है। घटना के बाद बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गये।

Advertisement

घायल छात्र गुरदीप के ताया निर्मल यादव का आरोप है कि घटना के वक्त बस चालक अपने मोबाइल पर गाने सुन रहा था। उसकी लापरवाही के कारण बस सड़क पर अनियंत्रित हो गई व खेत में पलट गई। बस में कोई हेल्पर मौजूद नहीं था। अभिभावकों ने कहा कि यह चालक पहले भी बस सही ढंग से न चलाने के कारण हटवाया था, उसे स्कूल ने पुन: रख लिया। घटना की सूचना मिलने पर जजपा के वरिष्ठ नेता सरबजीत सिंह मसीतां भी सिविल हस्पताल में पहुंचे। गांव वासी कुलविन्द्र सिंह सीडा ने बताया कि एक्सरे के उपरांत चिकित्सकों ने घायल छात्र गुरदीप के बाजू का ऑप्रेशन की बात कही है, गुरदीप व प्रभजोत को एम्स बठिंडा में ले जाया गया है।

घटना के उपरांत मौके पर पहुंचे स्कूल सचिव को लोगों ने बस चालक की कार्यप्रणाली के प्रति काफी खरी-खोटी सुनाई। स्कूल प्रबन्धक कमेटी के सचिव गणेश आनंद का आरोप है कि सूचना मिलने पर वह छात्रों को संभालने के लिए मौके पर गये तो वहां मौजूद लोगों द्वारा उनसे धक्का-मुक्की, मारपीट की। स्कूल सचिव भी सिविल अस्पताल में दाखिल हुए, यहा से कूल्हे में दिक्कत के चलते सिरसा रेफर कर दिया गया। गणेश आनंद ने बताया कि घटना के वक्त सहायक बस में मौजूद था, हादसे के बाद खौफ में वह भाग गया।

वहीं, अभिभावकों ने स्कूल सचिव के आरोपों को ख़ारिज करते हुए कहा कि सभी अभिभावक घायल बच्चों को लेकर हस्पतालों को चले गये थे, घटनास्थल पर लोगों की बहुत भीड़ थी, वहां क्या उसकी उन्हें जानकारी नहीं। उल्लेखनीय है कि दोनों पक्षों ने डाक्टरी मुआयना करवाया है।

Advertisement
Tags :
डबवालीविद्यार्थीस्कूल