नूंह में स्कूल की इमारत आईआरबी बटालियन को अलॉट
उन्होंने नूंह के गांव चिलावली जयसिंहपुर में 4 साल पहले बनाई गई राजकीय मॉडल विद्यालय की इमारत में स्कूल शुरू नहीं किए जाने पर सरकार से जवाब मांगा। विधायक ने इमारत में स्कूल शुरू नहीं होने पर जिम्मेदार अधिकारियों का ब्यौरा तथा उनके विरूद्ध की गई कार्रवाई के बारे में भी सरकार से पूछा है।
जवाब में शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने स्वीकार किया है कि गांव चिलावली जयसिंहपुर में स्कूल के लिए बनाई गई इमारत को 15 जून, 2024 को जिला शिक्षा अधिकारी नूंह द्वारा अधिग्रहित कर लिया गया था। नया विद्यालय खोलने को लेकर प्रक्रिया चल रही है। ऐसे में किसी भी अधिकारी को इसके लिए दोषी नहीं करार दिया जा सकता है। शिक्षा मंत्री ने स्वीकार किया है कि जब तक विद्यालय पूरी तरह से शुरू नहीं हो जाता है तब तक उपरोक्त भवन जिला उपायुक्त नूंह द्वारा द्वितीय बटालियन भारतीय रिजर्व बल को अस्थाई तौर पर अलॉट किया गया है। जैसे ही यहां स्कूल खोला जाएगा तो बटालियन को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया जाएगा।