ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

नूंह में स्कूल की इमारत आईआरबी बटालियन को अलॉट

कांग्रेस विधायक आफताब अहमद ने विधानसभा में उठाया मुद्दा, अब सरकार स्कूल शुरू करने पर करेगी कार्रवाई
Advertisement
चंडीगढ़, 15 मार्च (ट्रिन्यू)प्रदेश के अन्य जिलों के मुकाबले शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़े नूंह जिले का एक नया मामला सामने आया है। यहां स्कूल के लिए बनाई गई इमारत में स्कूल तो शुरू नहीं हुआ अलबत्ता जिला प्रशासन ने इमारत आईआरबी को अलाॅट कर दी है। नूंह से कांग्रेस विधायक आफताब अहमद ने विधानसभा में यह मुद्दा उठाया है।

कांग्रेस विधायक आफताब अहमद।

उन्होंने नूंह के गांव चिलावली जयसिंहपुर में 4 साल पहले बनाई गई राजकीय मॉडल विद्यालय की इमारत में स्कूल शुरू नहीं किए जाने पर सरकार से जवाब मांगा। विधायक ने इमारत में स्कूल शुरू नहीं होने पर जिम्मेदार अधिकारियों का ब्यौरा तथा उनके विरूद्ध की गई कार्रवाई के बारे में भी सरकार से पूछा है।

Advertisement

जवाब में शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने स्वीकार किया है कि गांव चिलावली जयसिंहपुर में स्कूल के लिए बनाई गई इमारत को 15 जून, 2024 को जिला शिक्षा अधिकारी नूंह द्वारा अधिग्रहित कर लिया गया था। नया विद्यालय खोलने को लेकर प्रक्रिया चल रही है। ऐसे में किसी भी अधिकारी को इसके लिए दोषी नहीं करार दिया जा सकता है। शिक्षा मंत्री ने स्वीकार किया है कि जब तक विद्यालय पूरी तरह से शुरू नहीं हो जाता है तब तक उपरोक्त भवन जिला उपायुक्त नूंह द्वारा द्वितीय बटालियन भारतीय रिजर्व बल को अस्थाई तौर पर अलॉट किया गया है। जैसे ही यहां स्कूल खोला जाएगा तो बटालियन को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया जाएगा।

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news

Related News