Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

यदुवंशी नारनौल में आयोजित की छात्रवृत्ति परीक्षा

नारनौल, 17 मार्च (हप्र) यदुवंशी शिक्षा निकेतन नारनौल में एक छात्रवृति परीक्षा का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा पहली से ग्यारहवीं तक के परीक्षार्थियों ने भाग लिया। प्रात: 9 बजे से ही परीक्षार्थी, परीक्षा के निर्धारित समय से लगभग 1...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

नारनौल, 17 मार्च (हप्र)

यदुवंशी शिक्षा निकेतन नारनौल में एक छात्रवृति परीक्षा का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा पहली से ग्यारहवीं तक के परीक्षार्थियों ने भाग लिया। प्रात: 9 बजे से ही परीक्षार्थी, परीक्षा के निर्धारित समय से लगभग 1 घंटे पहले विद्यालय प्रांगण में पहुंच गए थे। परीक्षा प्रात:10 बजे से प्रारंभ होकर 1 घंटे चली जिसमेें सभी परीक्षार्थियों ने उत्साह के साथ परीक्षा दी। विद्यालय के प्राचार्य कृष्ण मलिक ने बताया कि यह परीक्षा कि इस छात्रवृत्ति परीक्षा का उद्देश्य क्षेत्र की छुपी प्रतिभाओं को ढूंढकर उनमें निखार लाना है। साथ ही उन प्रतिभाओं को आगे लाना है,जो अपने माता-पिता की कमजोर आर्थिक स्थिति के चलते उत्तम शिक्षा प्राप्त करने से वंचित रह जाते हैं। इस छात्रवृति परीक्षा के माध्यम से क्षेत्र की इन सभी प्रतिभाओं को आकर्षक छात्रवृति देकर विद्यालय में गुणवतापुरक शिक्षा प्रदान करने का सुअवसर प्राप्त होगा। विद्यालय की निदेशिका सुरेश यादव ने सभी परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं दी।

Advertisement

उन्होंने बताया कि चेयरमैन राव बहादुर सिंह का भी यही सपना है कि हमारे इलाके की कोई प्रतिभा कमजोर आर्थिक स्थिति के चलते शिक्षा सें वंचित ना रहे। इसलिए यदुवंशी ग्रुप की सभी शाखाएं छात्रवृत्ति परीक्षा का आयोजन करके यह सपना साकार करने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। विद्यालय डीन मोनिका दीवान व उपप्राचार्य नरेश यादव ने कहा कि यदुवंशी नारनौल अपनें अद्भुत, अविश्वसनीय एवं अकल्पनीय परिणामों के लिए पूरे भारत में जाना जाता है और लगातार यदुवंशी के बेहतरीन परिणामों को देखकर जो आज यदुवंशी शिक्षा निकेतन नारनौल में, छात्रों की भारी भीड़ एकत्रित हुई है, दर्शाती है कि यह विद्यालय गुणवत्ता परक शिक्षा के लिए क्षेत्र के सभी अभिभावकों की पहली पसन्द है।

यदुवंशी ग्रुप के चेयरमैन एवं पूर्व विधायक राव बहादुर सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज यदुवंशी के छात्र आई.ए.एस., आई.पी.एस., जज, अधिकारी, डॉक्टर, सीए, इंजीनियर बनकर देश-विदेश में अपनी सेवाएं दे रहे हैं जो यदुवंशी के कर्मठ अध्यापकों की मेहनत का नतीजा है।

Advertisement
×