ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

एससी समाज एकता मंच आज देगा सामूहिक गिरफ्तारियां

जुलाना/जींद, 5 दिसंबर (हप्र) जींद शहर में पुराने रोहतक बाइपास के चौराहे पर संत कबीर चौक का निर्माण सड़क की एक साइड में शुरू करने के विरोध में एससी समाज एकता मंच ने बुधवार 6 दिसंबर को बाबा साहब डा....
जींद लघुसचिवालय में मंगलवार को नगराधीश को ज्ञापन सौंपते एससी समाज एकता मंच के प्रतिनिधि। -हप्र
Advertisement

जुलाना/जींद, 5 दिसंबर (हप्र)

जींद शहर में पुराने रोहतक बाइपास के चौराहे पर संत कबीर चौक का निर्माण सड़क की एक साइड में शुरू करने के विरोध में एससी समाज एकता मंच ने बुधवार 6 दिसंबर को बाबा साहब डा. बीआर अंबेडकर के महापरिनिर्वारण दिवस पर सामूहिक गिरफ्तारियां देने का निर्णय लिया है। इसको लेकर मंगलवार को मंच के पदाधिकारियों ने उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी भेजा है। लघु सचिवालय में नगराधीश को ज्ञापन सौंपने के बाद मंच के कार्यकारी प्रधान रोशन दुग्गल ने बताया कि संत कबीर के नाम से चौक का निर्माण चौराहे के बीच में किया जाये, इस मांग को लेकर एससी समाज एकता मंच द्वारा लगभग पांच महीने से रानी तालाब पर अनिश्चितकालीन धरना दिया जा रहा है। मंत्री, विधायक, मुख्यमंत्री, प्रशासन के अधिकारियों के पास गुहार लगाने पर भी एससी समाज की मांगों की अनदेखी की गई और प्रशासन ने चौक का निर्माण कार्य सड़क की साइड में शुरू कर दिया जिससे दुखी होकर एससी समाज के लोगों ने सामूहिक गिरफ्तारी देने का फैसला लिया है।

Advertisement

इस मौके पर महाबीर दहिया, सुखीराम धरौदी, ओम नारायण पटवारी आदि मौजूद रहे।

Advertisement