Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

SBIOA Election 2025 : पंचकूला में प्रियव्रत-सरहिंदी टीम की क्लीन स्वीप, हर सीट पर कब्जा

हरविंदर सिंह की रणनीति के आगे नहीं टिक सका कोई, टीम भावना ने दिलाई ऐतिहासिक जीत
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चंडीगढ़, 6 मई

SBIOA Election 2025 : पंचकूला मॉड्यूल में भारतीय स्टेट बैंक अधिकारी संघ (SBIOA) के त्रिवार्षिक चुनाव (2025–2028) में वह सबकुछ हुआ, जिसकी तैयारी प्रियव्रत-सरहिंदी टीम महीनों से कर रही थी। जब मतगणना पूरी हुई तो हर सीट पर उन्हीं के प्रत्याशी विजयी थे — एकतरफा जीत, जो बताती है कि संगठन के भीतर उनकी पकड़ कितनी मजबूत है।

Advertisement

इस चुनाव में वरिष्ठ नेता कॉमरेड हरविंदर सिंह की रणनीति, संयोजन और संगठन कौशल निर्णायक साबित हुआ। उनकी अगुवाई में चुनाव लड़ रही टीम ने किसी भी सीट पर विपक्ष को मौका नहीं दिया।

कौन-कौन जीते?

विजयी टीम में प्रमुख रूप से विनय कुमार (प्रधान), प्रेम पवार (उप महासचिव), निर्मल सेतिया (जोनल ट्रेजरर), अनिल कुमार (क्षेत्रीय सचिव - करनाल) और हरीश कक्कड़ (क्षेत्रीय सचिव - अंबाला) चुने गए हैं। वहीं, रितु पूरी (महिला प्रतिनिधि), राम किशोर (सहायक महासचिव), विकास कुमार, संजीव कुमार, पंकज कुमार, अनुप कुमार (जोनल कमेटी सदस्य), रविंद्र चौहान और दीपक सोढ़ी निर्विरोध निर्वाचित हुए — जो अपने आप में टीम की स्वीकार्यता का संकेत है।

‘यह जीत हमारा वादा है – साथ निभाने का’

विजय के बाद कॉमरेड प्रेम पवार ने भावुक शब्दों में कहा, “यह सिर्फ एक चुनाव नहीं था, यह हमारे विश्वास, परिश्रम और संकल्प की परीक्षा थी – जिसमें हम सब खरे उतरे। हम अपने अधिकारी साथियों की आवाज़ को मजबूती से उठाते रहेंगे, संगठन और बैंक के हित में हर कदम उठाएंगे।”

उन्होंने रितु वर्मा, ज्योति राय, मंजू शर्मा, देवी दयाल, प्रवीण कुमार, कनिष्क भगत, जतिंदर नारंग, सुरेश नारंग जैसे सहयोगियों के योगदान को भी रेखांकित किया, जिनकी मेहनत इस जीत की नींव थी।

Advertisement
×