मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

हरियाणा में सैकड़ों लोगों की जान बचाई

बाढ़ के बीच एचएसडीआरएफ का बहादुरी अभियान
हरियाणा में बाढ़ में फंसे लोगों के बचाव के लिए पहुंची टीम।
Advertisement

हरियाणा स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (एचएसडीआरएफ) ने बुधवार को फिर साबित कर दिया कि आपदा में तत्परता और साहस ही जीवन रक्षक होती है। राज्य के कई जिलों में बाढ़ प्रभावित इलाकों में चलाए गए राहत और बचाव अभियानों ने सैकड़ों लोगों की जान बचाई और प्रभावित परिवारों में सुरक्षा का भरोसा लौटाया। यमुना नदी के बढ़ते जलस्तर से कमलपुर टापू गाँव में पानी भर गया। रिस्पांस फोर्स की टीम इंस्पेक्टर सतीश कुमार और एएसआई राजेश के नेतृत्व में तुरंत रवाना हुई। ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने के साथ ही नदी के कटाव को रोकने के लिए पेड़ काटे और सैंड बैग्स से अवरोध बनाए गए। इससे गांव को बड़े नुकसान से बचाया गया।

बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत

Advertisement

फरीदाबाद के नीचले इलाकों में एसडीआरएफ ने प्रभावित परिवारों को ऊंचे स्थानों पर सुरक्षित पहुंचाया। झज्जर में भी टीम ने ग्रामीणों की दैनिक जरूरतों जैसे पीने का पानी और प्राथमिक चिकित्सा सुनिश्चित की। बहादुरगढ़ में भी एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस ने मिलकर बाढ़ प्रभावित लोगों को अस्थायी आश्रयों में पहुंचाया। अंबाला में नावों और संसाधनों की मदद से कई फंसे परिवारों को बचाया गया और प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराया गया।

कुरुक्षेत्र : बाजीगर कॉलोनी में सफल रेस्क्यू

शाहाबाद के बाजीगर कॉलोनी, मार्कंडा क्षेत्र में टीम ने सब-इंस्पेक्टर संजीव कुमार के नेतृत्व में लगभग 125-170 लोगों को सुरक्षित निकाला। अभियान में बच्चों, बुजुर्गों, महिलाओं और बीमार लोगों को प्राथमिकता दी गई। सभी को बाबा मार्कंडेश्वर मंदिर पहुंचाया गया, जहां भोजन, पानी और चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं।

Advertisement
Show comments