मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

पर्यावरण को बचाएं और शहर को प्रदूषण मुक्त बनाएं : मुकेश शर्मा

राहगीरी फाउंडेशन का राहगीरी कार्यक्रम

गुरुग्राम, 13 जुलाई (हप्र) 

गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा ने आज जनपथ, सेक्टर-18, उद्योग विहार में आयोजित राहगीरी कार्यक्रम में शहरवासियों को सशक्त संदेश दिया कि स्वस्थ जीवनशैली अपनाएं, पर्यावरण बचाएं और शहर को प्रदूषण मुक्त बनाएं। उन्होंने युवाओं, बच्चों और स्थानीय नागरिकों के साथ मिलकर विभिन्न गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया और समाज में जागरूकता की अलख जगाई।  राहगीरी फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस जन-सरोकार कार्यक्रम में पार्षद ज्योत्सना विपिन यादव, संस्था के सदस्य, सामाजिक कार्यकर्ता, स्थानीय निवासी, बुजुर्ग, महिलाएं और बड़ी संख्या में युवा वर्ग मौजूद रहा। विधायक ने युवाओं के साथ बैडमिंटन और विभिन्न प्रकार के खेल गतिविधियों में भाग लिया। कार्यक्रम में कलाकारों और बच्चों ने रचनात्मक प्रस्तुतियां दी। इन गतिविधियों के माध्यम से पर्यावरण सुरक्षा, स्वच्छता और सड़क सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को सरल और प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया। मुकेश शर्मा ने कहा कि गुरुग्राम की पहचान केवल एक कॉरपोरेट हब के रूप में नहीं, बल्कि एक साफ-सुथरे, सुरक्षित और स्वस्थ जीवनशैली वाले शहर के रूप में भी हो। इसके लिए हम सबको मिलकर काम करना होगा। राहगीरी एक ऐसा मंच है जो लोगों को एक साथ लाकर उन्हें सामाजिक जिम्मेदारियों से जोड़ता है।

 

 

Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news