मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कालांवाली पहुंची धर्म बचाओ साहिबजादे शहीदी यात्रा

कालांवाली (निस) धर्मांतरण के खिलाफ गुरुद्वारा सिंह सभा डबवाली से शुरू हुई धर्म बचाओ साहबजादे शहीदी यात्रा कालांवाली पहुंची। कालांवाली में पहुंचने पर भाजपा मंडल महामंत्री लवली गर्ग, डाॅ. संजीव सिंगला, हीरा लाल अरनेजा, बूटा सिंह, दर्शना कौर ने स्वागत...
कालांवाली में बृहस्पतिवार को धर्म बचाओ साहबजादे शहीदी यात्रा का स्वागत करते शहरवासी। -निस
Advertisement

कालांवाली (निस)

धर्मांतरण के खिलाफ गुरुद्वारा सिंह सभा डबवाली से शुरू हुई धर्म बचाओ साहबजादे शहीदी यात्रा कालांवाली पहुंची। कालांवाली में पहुंचने पर भाजपा मंडल महामंत्री लवली गर्ग, डाॅ. संजीव सिंगला, हीरा लाल अरनेजा, बूटा सिंह, दर्शना कौर ने स्वागत किया और बाबा गुरमीत सिंह तिलोकेवाला को सरोपा पहनाकर सम्मानित किया। बाबा गुरमीत सिंह तिलोकेवाला ने बताया कि जब छोटे साहबजादों को जिंदा दीवार में चिन कर शहीद किया गया तो उनकी उम्र बहुत कम थी। जिस आयु में बच्चे मां-बाप की गोद से नहीं उतरते, उस आयु में बाबा जोरावर सिंह फतेह सिंह ने हर प्रकार के लालच, भय दबाव को नजरअंदाज करते हुए धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए प्राण न्यौच्छावर कर दिए। उन्होंने साहबजादों की शहादत को देश के इतिहास की सबसे विलक्षण शहादत बताते हुए युवा पीढ़ी को उनसे प्रेरणा लेने की सलाह दी।

Advertisement

Advertisement
Show comments