मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

सौरभ सिंह ने संभाला साउथ रेंज रेवाड़ी के एडीजीपी का कार्यभार

रेवाड़ी, 4 नवंबर (हप्र) आईजीपी सिक्योरिटी पंचकूला से स्थानांतरित होकर आए आईपीएस सौरभ सिंह ने सोमवार को साउथ रेंज रेवाड़ी का कार्यभार संभाल लिया है। कार्यालय पहुंचने पर एसपी गौरव राजपुरोहितव, विक्रम यादव सुपरिंटेंडेंट ऑफिस व सभी शाखा इंचार्जों ने...
साउथ रेंज रेवाड़ी के नवनियुक्त एडीजीपी सौरभ सिंह का स्वागत करते एसपी व अन्य। -हप्र
Advertisement

रेवाड़ी, 4 नवंबर (हप्र)

आईजीपी सिक्योरिटी पंचकूला से स्थानांतरित होकर आए आईपीएस सौरभ सिंह ने सोमवार को साउथ रेंज रेवाड़ी का कार्यभार संभाल लिया है। कार्यालय पहुंचने पर एसपी गौरव राजपुरोहितव, विक्रम यादव सुपरिंटेंडेंट ऑफिस व सभी शाखा इंचार्जों ने उनका स्वागत किया। एडीजीपी सौरभ सिंह आईपीएस 1998 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। उन्होंने पुलिस आयुक्त पंचकूला, आईजी आईआरबी, आईजी सिक्योरिटी, आईजी एसटीएफ, आईजी क्राइम, पुलिस उपायुक्त गुरुग्राम, एसपी फतेहाबाद, एसपी भिवानी, एसपी झज्जर, एसपी सिरसा, एसपी रोहतक, एसपी जींद के तौर पर सेवाएं दी हैं। बेहतर अनुसंधान कार्य व बेहतर सेवाओं के लिए वर्ष 2018 में उन्हें पुलिस पदक से भी नवाजा गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि रेंज को अपराध मुक्त करने के लिए भरसक प्रयास किया जाएगा। महिलाओं की सुरक्षा व नशे की रोकथाम उनकी पहली प्राथमिकता रहगी।

Advertisement

 

Advertisement