सत्यवान काजल गगसीना गऊशाला समिति के प्रधान बने
घरौंडा, 12 जून (निस)
गगसीना स्थित बलराम कृष्ण गऊशाला समिति की बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें सर्वसम्मति से सत्यवान काजल को गऊशाला समिति का नया प्रधान नियुक्त किया गया। बैठक में मौजूद सदस्यों ने एकमत होकर सत्यवान को यह जिम्मेदारी सौंपी और गऊशाला के विकास के लिए उनका समर्थन देने का आश्वासन दिया। इस बैठक की अध्यक्षता प्रीत सिंह संधू ने की। उन्होंने भी सत्यवान काजल को बधाई देते हुए कहा कि नए प्रधान के नेतृत्व में गऊशाला का भविष्य उज्ज्वल रहेगा।
प्रधान बनने के बाद अपने संबोधन में सत्यवान काजल ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसे वह पूरी ईमानदारी और मेहनत से निभाएंगे। उन्होंने सभी ग्रामीणों और समिति सदस्यों से आग्रह किया कि वे गऊशाला के कार्यों में भागीदारी निभाएं और इसे एक प्रेरणादायी स्थान बनाएं।
इस मौके पर पूर्व एक्सईएन शमशेर सिंह, मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन सुखपाल सिंह, चौधरी सुरजीत सिंह संधू, पूर्व सरपंच जगरूप संधू, मास्टर सूबे सिंह, पूर्व सरपंच सुरत सिंह, पूर्व सरपंच दिलावर सिंह, पूर्व सरपंच सुरेंद्र काजल, चौधरी देशपाल सिंह, इंद्र प्रकाश पालीवाल, शाहजानपुर के सरपंच शिवम सिंह, चौधरी बलवान सिंह, पूर्व सरपंच जयपाल सिंह, खोराखेड़ी से जितेंद्र और ऐंचला से पूर्व सरपंच जसबीर सिंह मौजूद रहे।