ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

बच्चे से लेकर साठ साल के बुजुर्ग के लिए उत्तम औषधि है सत्संग : कंवर साहेब

राधा स्वामी सत्संग आश्रम दिनोद के परम संत कंवर साहेब महाराज ने बरवाला के राधा स्वामी आश्रम में सत्संग प्रवचन करते हुए उपस्थित लोगों को सत्संग और सेवा को मानव जीवन के लिए सबसे जरूरी कार्य बताया। उन्होंने अपने...
बरवाला में संत कंवर साहेब राधास्वामी आश्रम में सत्संग प्रवचन करते हुए।-निस
Advertisement

राधा स्वामी सत्संग आश्रम दिनोद के परम संत कंवर साहेब महाराज ने बरवाला के राधा स्वामी आश्रम में सत्संग प्रवचन करते हुए उपस्थित लोगों को सत्संग और सेवा को मानव जीवन के लिए सबसे जरूरी कार्य बताया। उन्होंने अपने प्रवचनों में कहा कि सत्संग जीवन बदलता है और यह तभी संभव होगा जब आप सत्संग के वचन पर अमल करोगे। उन्होंने कहा कि सत्संग चिंतन और मनन करवाता है। कंवर साहेब महाराज ने कहा कि सत्संग और सेवा आठ साल के बच्चे से लेकर साठ साल के बुजुर्ग के लिए सबसे उत्तम औषधि है, जो हर व्याधि का इलाज है। उन्होंने कहा कि धन का संचय शुद्ध जीवन जीने के लिए होना चाहिए, जो जरूरत के समय उपयोग में लाया जा सके। यदि संचित धन आपको बुराइयों की तरफ और व्यसनों की ओर अग्रसर करता है तो उसे धन से बुरा कुछ भी नहीं है। कंवर साहेब ने कहा कि त्याग तप और परिश्रम के बिना भक्ति नहीं हो सकती। उन्होंने श्रद्धालुओं से यह भी आह्वान किया कि पहले अपना सामाजिक जीवन ऊपर उठाओ, तभी अध्यात्म ऊपर उठेगा। घरों में प्यार, प्रेम, शांति बनाए रखो। राम नाम का जाप करो और हृदय को शुद्ध तथा पवित्र बनाकर रखो। शुद्ध हृदय में ही परमात्मा वास करते हैं।

Advertisement

Advertisement