सतपाल जांबा ने किया करोड़ों के विकास कार्यों का उद्घाटन, शिलान्यास
विधायक सतपाल जांबा ने कहा कि पूंडरी हलके में करोड़ों रुपये से विकास कार्य करवाये जा रहे हैं। गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जा रहा है, ताकि हमारा हलका विकास की दृष्टिगत चमक उठे। गलियां, नालियां, चौपालों, सामुदायिक केंद्र के साथ बिजली, पानी, स्वास्थ्य आदि मूलभूत सुविधाएं आमजन तक पहुंचाई जा रही है। सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं का लाभ भी पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जा रहा है। विधायक सतपाल जांबा ने गांव ढांड के खेड़े वाली चौपाल के कार्यों के लिए 7 लाख की ग्रांट का उद्घाटन किया व गुर्जर चौपाल के पेंट के लिए 3 लाख दिए। इसके साथ गांव सोलूमाजरा, जडौला, फरल सहित विभिन्न गांवों में विकास कार्यों के शिलान्यास किया । गांव ढांड में पहुंचने पर विधायक सतपाल जांबा का ढांड सरपंच प्रतिनिधि राजबीर सिंह नंबरदार, महेंद्र सिंह बाली व ग्रामीणों ने स्वागत किया। विधायक सतपाल जांबा ने गांव जांबा में 7 लाख रुपये बनने वाली गली, फतेहपुर में 68 लाख रुपये की लागत से 50 फुटा रोड, रमाणा-रमाणी में 10 लाख रुपये की लागत से बनने वाले गुरु ब्रह्मानंद कम्युनिटी सेंटर, डीग में 6 लाख रुपये से बनाई जाने वाली गली, डुलियाणा में 12 लाख रुपये की लागत से बनने वाले नाले, , सोलुमाजरा में 10 लाख रुपये की लागत से बनने वाली गली, गांव जडौला 5 लाख 75 हजार रुपये की धनराशि से अनरैचा रोड पर सामुदायिक भवन तथा गांव फरल में 9 लाख 59 हजार रुपये की धनराशि से अंबेडकर भवन के कार्य का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि इन विकास कार्यों के पूरा होने पर लोगों को काफी लाभ होगा। इस मौके पर विधायक के निजी सचिव डॉ. बलविंद्र मैहला संगरौली, पूर्व सरपंच पवन कसाना, वेदप्रकाश, विक्रम सिंह, बलकार सिंह, राजबीर सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।