घरौंडा सब्जी मेले में संरक्षित खेती में पानीपत के सतबीर कादियान को प्रथम पुरस्कार
पानीपत, 25 मार्च (हप्र)
बागवानी विभाग द्वारा 11वें मेगा सब्जी एक्सपो-2025 का 21 से 23 मार्च तक सब्जी उत्कृष्टता केंद्र घरौंडा, करनाल में आयोजन किया गया। पानीपत जिला के पांचों ब्लाकों से इस तीन दिवसीय सब्जी मेले में करीब 1300 किसानों ने भाग लिया। इस मेले में पानीपत जिला के चार किसानों ने अपने-अपने प्रोडक्टों के स्टॉल लगाये। इसमें प्रगतिशील किसान जितेंद्र मान धर्मगढ़ ने अपने मान एग्रो जैविक फार्म एंड रेड डायमंड नर्सरी, सुधीर चमराड़ा ने रणराज प्रीमियम प्रोडक्ट, विनोद नांदल महराणा ने अपने नांदल एग्रो प्रोडक्टों का और किसान मंजीत ने अपने स्टॉल लगाये।
मेले में पानीपत जिला में संरक्षित खेती में प्रगतिशील किसान सतबीर कादियान बिहौली को प्रथम पुरस्कार और पानीपत जिला में सब्जी उत्पादन में जयपाल पट्टी कल्याणा को प्रथम और रामप्रताप शर्मा सिवाह को द्वितीय पुरस्कार मिला। मेले में रोजाना निकाले जाने वाले इनामों में रतन सिंह निवासी गांव शेरा को स्वराज कंपनी का मिनी ट्रैक्टर मिला। किसान कृष्ण निवासी आदियाना, रमेश निवासी गांव कारद व जतिन गांव बडौली को स्पे्र पंप की टंकी इनाम के रूप में मिली।
डीएचओ डा. शार्दूल शंकर बोले
डीएचओ डा. शार्दूल शंकर ने बताया कि घरौंडा में लगाये गये तीन दिवसीय मेले में पानीपत जिला से 1300 से ज्यादा किसानों ने भाग लिया और इससे निश्चित रूप से पानीपत जिला में सब्जी व फलों की खेती को बढ़ावा मिलेगा।