मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Sarvakhap Mahapanchayat : 27 सितंबर तक हिंदू मैरिज एक्ट में संशोधन करे सरकार, नहीं तो 28 को खाप बैठक कर होगा फैसला

पहले लव मैरिज की प्रथा शुरू हुई और फिर समगोत्र विवाह होने लगे
Advertisement

हरदीप श्योकंद/ निस

Sarvakhap Mahapanchayat : उचाना की कपास मंडी में शैड के नीचे हिंदू मैरिज एक्ट में संशोधन, समगोत्र विवाह पर रोक समेत कई सामाजिक मुद्दों को लेकर कपास मंडी में सर्वखाप महापंचायत का आयोजन हुआ। प्रदेश भर से सरपंच, सामाजिक संगठन, खापों के प्रतिनिधि, वकील एवं बुद्धिजीवी लोग पहुंचे। महापंचायत का मुख्य उद्देश्य हिंदू मैरिज एक्ट में संशोधन की मांग को लेकर रहा।

Advertisement

महापंचायत के माध्यम से हिंदू मैरिज एक्ट में संशोधन, समगोत्र विवाह पर रोक, समलैंगिक विवाह रोक, एक गांव गुहांड में विवाह में गेत लिन टन रिलेशनशिप पर रोक्त की मांग की। 27 सितंबर तक सरकार को इन मांगों पर विचार करने का समय महापंचायत ने दिया। 28 सितंबर को सोनीपत में समीक्षा बैठक बुलाई जाएगी और आगे का फैसला लिया जाएगा। वक्ताओं ने कहा कि एक ही गांव में शादी होने से बड़ी समस्या पैदा हो रही है। आपसी सहमति संबंध कानून के चलते बहुत हत्याकांड हो रहे हैं।

समाज में सुधार की गुंजाइश हमेशा रहती है। जब भी मौका मिले इसमें सुधार करना चाहिए ताकि समाज निरंतर आगे बढ़ सके महापंचायत में एक गांव और एक गोत्र में शादी तथा लिव-इन रिलेशनशिप पर रोक लगाने की मांग की। खाप पंचायतें लंबे समय से महापंचायत में एक गांव और एक गोत्र में शादी तथा लिव-इन रिलेशनशिप पर रोक लगाने की मांग की। खाप पंचायतें लंबे समय से इन मुद्दों पर चिंता जता रही हैं। 36 बिरादरी में किसी की भी लड़की पूरे गांव की बहन या बेटी के समान मानी जाती है।

पहले लव मैरिज की प्रथा शुरू हुई और फिर समगोत्र विवाह होने लगे। एक ही गांव में विवाह से परिवारों के बीच दुश्मनी बढ़ रही है। इससे लड़का और लड़की दोनों के परिवारों को नुकसान होता है। राष्ट्रीय प्रवक्ता सर्व जातीय सर्व खाप सूबे सिंह समैण ने कहा कि हमारी बातों पर सरकार विचार करें। 27 सितंबर तक सरकार इस पर विचार कर कोई घोषणा करें।

28 सितंबर को सोनीपत में समीक्षा मीटिंग होगी। प्रमुख लोग मीटिंग में पहुंचेंगे। जिस तरह से पहले 2015 में 23 सितंबर को जींद में बड़ी जनसभा की थी। उससे भी बढ़ी जनसभा करेंगे। समाज एवं सरकार को सुझाएंगे सरकार में भी वो लोग बैठे है जो समाज से गए है। जो हिंदू मैरिज एक्ट अब है ये कभी न कभी समाज को आपस में भिड़ा देगा। इस एक्ट में संशोधन जरूरी हैं।

इस मौके पर सरपंच एसोसिएशन हरियाणा प्रधान रणबीर गिल, प्रवीण सरपंच रेवाड़ी, सुधीर बुआना जींद, राजेंद्र तोशाम, राजेश टोहाना, सोनिया दूहन, सुरेश सहारण सिवानी, बिनैन खाप प्रधान रघबीर नैन, संदीप शर्मा उचाना, सतीश जुलाना, रणबीर राठी प्रधान राठी खाप, रोलध खाप प्रधान नागपाल, बैनीवाल पनिहार खाप प्रधान कपूर सिंह, प्रधान दलबीर भराण, महीपाल गुरूकुल खेड़ा, सतबीर खेड़ा खाप प्रधान, वीरेंद्र नैन, सिक्किम सफा खेड़ी, दलबीर रेदू, पं. हरदीप शर्मा, संदीप सहरावत, कंवर सिंह, जगदीप चहल, बलजीत मलिक, रणबीर सिंह, सुरेंद्र खत्री, आजाद पालवां, किताब सिंह मोर, राजबीर मोर, हरिकेश खटकड़, सुरेश शर्मा खेड़ी चौपटा, सुरेश नंबरदार, अनिता सुदकैन, राजकुमार सोलंगी मौजूद रहे।

Advertisement
Tags :
Cotton MarketDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi NewsHindu Marriage Actlatest newsSarvakhap Mahapanchayatदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूजहिंदी समाचार