Haryana: जींद के हाट गांव में मनेगा सर्व बूरा सिरोही खाप का स्थापना दिवस, उठेंगे ये 8 मुद्दे
Haryana: जींद के हाट गांव में मनेगा सर्व बूरा सिरोही खाप का स्थापना दिवस, उठेंगे ये 8 मुद्दे
जींद, 22 फरवरी (जसमेर मलिक/हप्र)
सर्व बूरा सिरोही खाप का 12वां स्थापना दिवस 2 मार्च को जींद जिले के हाट गांव में धूमधाम से मनाया जाएगा। इसको लेकर खाप पदाधिकारी सक्रिय हो गए हैं और बूरा गोत्र सहित अन्य समुदायों के लोगों को समारोह में आमंत्रित किया जा रहा है। इस अवसर पर खाप की ओर से बूरा सिरोही गोत्र से जुड़े आईएएस, आईपीएस अधिकारियों और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को "बूरा सिरोही रत्न" सम्मान से नवाजा जाएगा।
संस्कृति, भाईचारे और सामाजिक सुधार की दिशा में काम कर रही खाप
बूरा सिरोही खाप के राष्ट्रीय प्रधान रणवीर बूरा किरमच, राष्ट्रीय सचिव रमेश, कोषाध्यक्ष वेदप्रकाश खोखरी, आनंदराज सिरोही और पूर्व उपप्रधान सतनारायण ने शनिवार को जींद में आयोजित बैठक के दौरान बताया कि खाप हर साल संस्कृति, संस्कार और सामाजिक सुधार को बढ़ावा देने के लिए स्थापना दिवस मनाती है।
खाप की मुख्य मांगें:
1. विवाह व अन्य खुशी के अवसरों पर डीजे पर प्रतिबंध लगाया जाए।
2. मृत्युभोज की परंपरा को समाप्त किया जाए।
3. मृत्यु पर शोक की अवधि 13 दिन से घटाकर 7 दिन की जाए।
4. पगड़ी रस्म के लिए केवल 10 रुपये लिए जाएं।
5. अंतिम संस्कार में केवल एक चादर का ही प्रयोग किया जाए, अनावश्यक वस्त्र न डाले जाएं।
6. दहेज प्रथा को पूरी तरह समाप्त किया जाए।
7. नशा व रिश्वतखोरी के खिलाफ अभियान तेज किया जाए।
8. भारतीय नस्ल की देशी गाय की हत्या पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए।
स्थापना दिवस समारोह की तैयारियां जोरों पर
शनिवार को खाप पदाधिकारियों ने जींद के घोघड़ियां, बूढ़ाखेड़ा, हाट सहित कई गांवों का दौरा कर स्थापना दिवस समारोह में शामिल होने का निमंत्रण दिया। इस दौरान महेंद्र बूरा, मास्टर परमल बूरा, बलवार बूरा, संतराम बूरा, विश्वास, एडवोकेट यज्ञदीप, मेलराम और जयप्रकाश भी मौजूद रहे।
खाप पदाधिकारियों का कहना है कि यह समारोह सामाजिक बुराइयों को खत्म करने की दिशा में एक मजबूत कदम होगा और अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।