ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

सरपंचों का प्रदेश के विकास में अहम योगदान : राजेश बंटी

चरखी दादरी, 4 जुलाई (हप्र) चरखी दादरी के भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेश बंटी ने कहा कि सरपंचों का प्रदेश के संपूर्ण विकास में अहम योगदान होता है। सरपंच जनता और सरकार के बीच में कड़ी का काम करते हैं। इसी...
Advertisement

चरखी दादरी, 4 जुलाई (हप्र)

चरखी दादरी के भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेश बंटी ने कहा कि सरपंचों का प्रदेश के संपूर्ण विकास में अहम योगदान होता है। सरपंच जनता और सरकार के बीच में कड़ी का काम करते हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सरपंचों की शक्तियों में इजाफा किया है। अब सरपंच 21 लाख तक के विकास कार्य बगैर ई-टेंडरिंग से कर सकते हैं। जिससे विकास कार्यों में तेजी आएगी।

Advertisement

बंटी बृहस्पतिवार को अपने कार्यालय में आभार प्रकट करने पहुंचे सरपंचों को संबोधित कर रहे थे। अब सरपंचों को मिली पावर के बाद जहां गांव में आयोजित होने वाले जिला व राज्य स्तरीय कार्यक्रमों में डीसी और एसपी के बराबर में सरपंच की कुर्सी लगी होगी वहीं सरपंचों के लिए की गई घोषणा से जनप्रतिनिधियों का सम्मान बढ़ेगा। करीब तीन दर्जन गांवों के सरपंचों ने कहा कि जिला उपाध्यक्ष राजेश बंटी के माध्यम से प्रदेश सरकार को ज्ञापन दिया गया था, जिनमें से मुख्यमंत्री ने ज्यादातर मांगों को पूरा कर दिया है।

इस अवसर पर सरपंच राजेश साहुवास, प्रदीप सौंप, रामफल झींझर, जितेंद्र अटेला, कृष्ण बिगोवा, प्रताप अटेला, ओम प्रकाश सांकरोड़, पुरुषोत्तम रामपुरा, सत्यनारायण डूडीवाला, प्रेम रणकोली व अमरजीत सोनी पैंतावास इत्यादि उपस्थित रहे।

Advertisement

Related News