Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सरपंच के ससुर पर हमला, तीन नकाबपोशों ने चलाई गोलियां

पुरानी रंजिश को लेकर दिया वारदात को अंजाम
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
असंध के गांव बांबरेहड़ी में परिजनों से वारदात की जानकारी लेते मूनक थाना प्रभारी दर्शन सिंह। -निस
Advertisement

जगदीप सिंह/निस

असंध, 1 नवंबर

Advertisement

गांव बांबरेहड़ी में सरपंच सविता के ससुर महेंद्र पर पुरानी रंजिश के चलते तीन नकाबपोश बदमाशों ने जानलेवा हमला किया। जानकारी के अनुसार, तीन बदमाश बाइक पर सवार होकर आए और दोपहर लगभग 12 बजे महेंद्र के घर में घुसकर उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। घटना में महेंद्र के कंधे और बाजू पर गोलियां लगी हैं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटनास्थल पर मौजूद परिजनों ने तुरंत महेंद्र को करनाल के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है। महेंद्र की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही मूनक थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और एफएसएल की टीम ने सबूत जुटाने का कार्य शुरू किया।सरपंच के बेटे अजय कुमार ने आरोप लगाया है कि यह हमला पुरानी रंजिश के कारण किया गया है। उन्होंने बताया कि इस वारदात से पहले गांव के एक युवक शुभम की हत्या के मामले में उनके परिवार का नाम भी लिया गया था, जिसके चलते इस हमले की आशंका थी। अजय ने कहा कि 11 अप्रैल को शुभम की हत्या के बाद उनके परिवार को झूठा फंसाया गया था, और अब उसी रंजिश के चलते उनके पिता पर गोलियां चलाई गईं। घटना के समय महेंद्र के छोटे भाई जयेंद्र ने एक हमलावर को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन हमलावर ने उन्हें गोली मारने की धमकी देकर भागने में सफल हो गया। जयेंद्र ने बताया कि हमलावर पिछले तीन दिनों से उनकी गतिविधियों की रैकी कर रहे थे।

असंध के गांव बांबरेहड़ी में सीसीटीवी कैमरे में कैद आरोपी। -निस

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

पुलिस ने अजय की शिकायत पर तीन नामजद और पांच अन्य के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। मूनक थाना प्रभारी दर्शन सिंह मलिक ने कहा कि पुलिस गांव में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर फुटेज देख रही है। इस घटना ने गांव में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है और स्थानीय लोगों में भय का माहौल है। सरपंच प्रतिनिधि अजय ने सभी से अपील की है कि वे एकजुट होकर इस तरह की घटनाओं का मुकाबला करें और गांव की सुरक्षा को प्राथमिकता दें। अस्पताल जाते समय भी अजय ने बताया कि हमलावरों ने उनका पीछा किया और रास्ते में गोली चलाने का प्रयास किया, लेकिन उनकी गाड़ी की तेज रफ्तार के कारण वे सफल नहीं हो सके। यह घटना गांव बांबरेहड़ी के लिए एक गंभीर चेतावनी है, जिसमें सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठाए जा रहे हैं।

Advertisement
×