मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सरपंचों ने विधायक लीला राम के नेतृत्व में ज्वाइन की भाजपा

कैथल, 6 जुलाई (हप्र) विधायक लीलाराम ने अपने निवास पर कैथल हलके के पांच गांव के वाल्मीकि समाज के कांग्रेस समर्थित सरपंचों को भाजपा ज्वाइन करवाई। भाजपा ज्वाइन करने वाले सरपंचों में भानपुरा के सरपंच दयानंद वाल्मीकि, बलवंती के सरपंच...
कैथल भाजपा में शामिल हुए सरपंच विधायक लीलाराम का स्वागत करते हुए।-हप्र
Advertisement

कैथल, 6 जुलाई (हप्र)

विधायक लीलाराम ने अपने निवास पर कैथल हलके के पांच गांव के वाल्मीकि समाज के कांग्रेस समर्थित सरपंचों को भाजपा ज्वाइन करवाई। भाजपा ज्वाइन करने वाले सरपंचों में भानपुरा के सरपंच दयानंद वाल्मीकि, बलवंती के सरपंच मंजीत वाल्मीकि, शक्ति नगर के सरपंच, जगदीशपुरा के सरपंच हरजिंद्र सिंह वाल्मीकि, शेरगढ़ गांव के सरपंच रोहताश ने भाजपा पार्टी ज्वाइन की। विधायक लीलाराम ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में 36 बिरादरी के लोग उनके कार्यों से प्रेरित होकर के भाजपा ज्वाइन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी केवल एक मुख्यमंत्री ही नहीं बल्कि हरियाणा के सभी लोगों को अपने परिवार का मुखिया लगता है। कैथल जिले के लिए मेडिकल कॉलेज, जिस पर दिन रात काम चला हुआ है, जल्द ही बनाकर के तैयार हो जाएगा। इसके बनने से हजारों बच्चों को रोजगार मिलेगा और कैथल जिला ही नहीं बल्कि आसपास के तीन-चार जिलों के लोगों को मेडिकल सुविधाएं भी मिलेंगी। इस मौके पर उनके साथ रामकुमार नैन, नरेश मित्तल, मुकेश जैन, पूर्व प्रधान मंडी कृष्ण मित्तल, नयी अनाज मंडी प्रधान रामकुमार गर्ग, गौरव मित्तल पाड़ला, विकास कठवाड़, सतीश सरपंच धौंस, महेंद्र सरपंच मुंदड़ी, पाला सरपंच खनोदा, कुशल पाल आदि भी उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Show comments