मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

राजनीति से ऊपर उठकर विकास की योजनाएं बनाएं सरपंच : हरविन्द्र कल्याण

करनाल लघु सचिवालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में ली घरौंडा विधानसभा के सरपंचों की बैठक
करनाल लघु सचिवालय में बृहस्पतिवार को सरपंचों को सम्बोधित करते विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण। -हप्र
Advertisement

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने बृहस्पतिवार को जिला सचिवालय करनाल के कॉन्फ्रेंस हॉल में घरौंडा हलका के सरपंचों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने सभी सरपंचों से आह्वान किया कि वे राजनीति से ऊपर उठकर गांवों में विकास की योजनाएं बनाएं। जरूरत के हिसाब से प्राथमिकताएं तय करें। स्वच्छता, पौधारोपण और गरीबों के लिए बनी योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचाने की तरफ विशेष ध्यान दें।

Advertisement

उन्होंने कहा कि स्वच्छता की तरफ प्राथमिकता से ध्यान दें और इस कार्य में जनभागीदारी बढ़ाएं। साफ-सफाई मात्र से गांव के स्तर में इजाफा हो जाता है। उन्होंने सरपंचों से तालाबों से गंदे पानी की निकासी और पर्यावरण संतुलन के लिए अधिकाधिक पौधे लगाने की अपील की। उन्होंने कहा कि पौधारोपण के लिए पंचायती अथवा सरकारी संस्थानों की खाली जमीन का उपयोग किया जा सकता है।

कल्याणकारी योजनाओं पर फोकस करें सरपंच

विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने सभी सरपंचों को सरकार की कल्याणकारी योजनाएं पर फोकस करने की अपील की। उन्होंने कहा कि पात्र लोगों को इन योजनाओं का लाभ जरूर मिलना चाहिए। न काहू से दोस्ती, न काहू से बैर की भावना से कार्य करें। मनरेगा जैसी दूसरी योजनाओं से भी बहुत से कार्य कराए जा सकते हैं। सभी को मिलकर घरौंडा को नयी ऊंचाइयों पर पहुंचाना है। बैठक में उपायुक्त उत्तम सिंह, एसडीएम अनुभव मैहता, डीडीपीओ संजय टांक, विभिन्न गांवों के सरपंच व उनके प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Advertisement