सरपंच कंवर बाली ने दादरी विधानसभा क्षेत्र से जताई दावेदारी
चरखी दादरी, 31 अगस्त (हप्र) गांव खातीवास के सरपंच कंवर सिंह बाली ने दादरी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की टिकट पर दावेदारी जताई है। उनके समर्थन में दो दर्जन सरपंचों ने समर्थन किया और कहा कि पूरे हलका के सभी...
Advertisement
चरखी दादरी, 31 अगस्त (हप्र)
गांव खातीवास के सरपंच कंवर सिंह बाली ने दादरी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की टिकट पर दावेदारी जताई है। उनके समर्थन में दो दर्जन सरपंचों ने समर्थन किया और कहा कि पूरे हलका के सभी गांवों के सरपंचों द्वारा कंवर सिंह बाली को कांग्रेस का उम्मीदवार बनाने की मांग उठाई है। शनिवार को दादरी में सरपंचों ने कंवर को प्रत्याशी बनाने बारे समर्थन पत्र सौंपते हुए हाईकमान से मांग की कि कंवर सिंह के साथ पूरा हलका के सरपंच हैं और साथ ही खिलाड़ी साथ हैं। उनको टिकट मिलती है तो वे अच्छे मार्जन से जीत दर्ज करेंगे। वहीं सरपंच कंवर सिंह बाली ने कहा कि हाईकमान उनको मौका देगा तो क्षेत्र की तस्वीर बदल देंगे और पूरे हलका में जीत का रिकार्ड कायम करेंगे। इस अवसर पर रावलधी सरपंच सुखवेंद्र, आशीष सरपंच मिसरी मौजूद थे।
Advertisement
Advertisement
