राष्ट्र के लिए सदा प्रेरणा स्रोत रहेंगे सरदार पटेल : श्रुति चौधरी
भिवानी, 29 अक्तूबर (हप्र) लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में मंगलवार को कैबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी के विजयनगर स्थित आवास पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। श्रुति चौधरी ने कार्यकर्ताओं...
भिवानी में मंगलवार को सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित करते सिचाई मंत्री श्रुति चौधरी के समर्थक। -हप्र
Advertisement
भिवानी, 29 अक्तूबर (हप्र)
लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में मंगलवार को कैबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी के विजयनगर स्थित आवास पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। श्रुति चौधरी ने कार्यकर्ताओं को दिये संदेश में कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल की बदौलत देश की 565 रियासतें एक हो पायीं और राष्ट्र बन पाया। ऐसे महान नेता सदैव देश की पीढ़यों के लिए प्रेरणा स्रोत रहेंगे।
Advertisement
तोशाम भाजपा प्रभारी अमर सिंह, पार्टी संयोजक एडवोकेट हरि सिंह सांगवान, दिलबाग सिंह निमड़ी रविंद्र खरे, सुनील भारीवास, नगर पार्षद प्रदीप कौशिक आदि ने कहा कि दीपावली की वजह से सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती 31 अक्तूबर के बजाय 29 अक्तूबर को ही सारे देश में मनाई जा रही है। इसी के मद्देनजर यह आयोजन किया गया।
Advertisement
Advertisement
×

