चीका में धूमधाम से मनायी संत शिरोमणि सेनभगत की जयंती
लाडवा में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने चीका से रवाना हुए सैकड़ों सेन भक्त
Advertisement
बृहस्पतिवार को संत शिरोमणि सेनभगत की जयंती सेन मंदिर चीका में धूमधाम मनाई गई। कार्यक्रम में झंडे की रस्म एनआरआई राजकुमार सेन भागलवाले ने निभाई। इस संबंध में जानकारी देते हुए सेन कमेटी के प्रेस प्रवक्ता गुरबख्श पासी ने बताया कि राजगुरु बाबा सेनभगत ने सती प्रथा, छुआछूत व समाज में फैली कुरीतियों के खिलाफ जोरदार मुहिम चलाई थी। बाबा ने सभी को समरसता का संदेश दिया।
Advertisement
बाबा सेनभगत एक दूसरे से किए जाने वाले भेदभाव को गलत मानते थे। किसी भी व्यक्ति के साथ जाति या धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं करना चाहिए। शिरोमणि सेनभगत की जयंती पर आज लाडवा में आयोजित किए राज्य स्तरीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए चीका से सैकड़ों की संख्या में सेन भक्त रवाना हुए।
Advertisement
