Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

हर 10 किमी पर बनेंगे संस्कृति मॉडल स्कूल

प्रदेश के स्कूलों की बदलेगी सूरत, बजट में कई नयी योजनाओं का ऐलान
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
दिनेश भारद्वाज/ट्रिन्यू

चंडीगढ़, 17 मार्च
Advertisement

राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत हरियाणा की नायब सरकार ने प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था में बड़े बदलाव का खाका तैयार कर लिया है। प्रदेश में अभी 197 राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल चल रहे हैं। अब सरकार ने तय किया है कि हर 10 किलामीटर की दूरी पर एक संस्कृतिक मॉडल स्कूल स्थापित किया जाएगा। डबवाली, नारनौल, नांगल-चौधरी, सिवानी, हिसार, भट्टूकलां, गुहला व पिहोवा सहित प्रदेश के कई ब्लॉकों के विद्यार्थियों को इन स्कूलों में पढ़ने का मौका मिलेगा।

इतना ही नहीं, हर जिले में कम से कम एक संस्कृतिक मॉडल स्कूल में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन स्पोर्ट्स के रूप में विकसित किए जाएंगे। इसके लिए राई (सोनीपत) स्थित स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी तथा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन भिवानी मिलकर काम करेंगे। इस कदम से स्कूलों में खिलाड़ियों को खेल की बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। खेल विश्वविद्यालय द्वारा कॉलेज के अलावा स्टडी व रिसर्च सेंटर खोलने का पहले से ही प्लान है।

अम्बाला, कैथल, कुरुक्षेत्र, फतेहाबाद, चरखी दादरी और महेंद्रगढ़ में 12 स्कूल डबल शिफ्ट में चल रहे हैं। सरकार ने इन स्कूलों को एकल पाली में चलाने का प्लान बनाया है। इन जिलों में यह शुरुआत पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर होगी। यह प्रोजेक्ट कामयाब होने के बाद प्रदेश के सभी जिलों में डबल शिफ्ट में चलने वाले स्कूलाें को एक शिफ्ट में चलाया जाएगा। छोटी कक्षाओं से ही विद्यार्थियाें को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विषयों में रुचि बढ़ाने के लिए सरकार 13 जिलों के 50 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में अटल टिंकरिंग लैब स्थापित कर चुकी है।

अब नायब सरकार ने प्रदेश के 615 स्कूलों में एक-एक विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग व गणित लैब स्थापित करने का ऐलान किया है। 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को रोबोटिक्स, 3-डी प्रिंटिंग व एआई जैसी आधुनिक तकनीकों की शिक्षा दी जाएगी।

हर साल ‘हरियाणा मैथ ओलंपियाड’ होगा, एक लाख का नकद अवार्ड

नायब सरकार ने राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गणित ओलंपियाड में हरियाणा का प्रतिनिधित्व बहुत कम होने पर चिंता जताई है। इसके लिए सरकार ने राज्य में हर साल ‘हरियाणा मैथ ओलंपियाड’ का आयोजन करवाया जाएगा। अहम बात यह है कि इस ओलंपियाड में सरकारी ही नहीं प्राइवेट स्कूलों के विद्यार्थी भी भाग ले सकेंगे। विद्यार्थियों का रुझान मैथ ओलंपियाड में बढ़ाने के लिए सरकार ने नकद अवार्ड देने का फैसला लिया है। प्रथम स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थी को एक लाख रुपये, द्वितीय स्थान पर आने वाले को 51 हजार रुपये तथा तृतीय स्थान पर आने वालों को 25 हजार रुपये का नकद अवार्ड मिलेगा। चौथा स्थान प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को 10-10 हजार रुपये मिलेंगे।

इसरो का भ्रमण करेंगे विद्यार्थी

प्रदेश में विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग व गणित को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने छठी से बारहवीं कक्षा तक के मेधावी विद्यार्थियों को चरणबद्ध तरीके से इसरो, डीआरडीओ तथा भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र जैासे तकनीकी संस्थानों का भ्रमण करवाया जाएगा। विद्यार्थियों को उन्नत तकनीकों का प्रत्यक्ष अनुभव मिल सकेगा।

विद्यार्थी पढ़ेंगे फ्रेंच भाषा

हरियाणा के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को फ्रेंच भाषा सीखने का मौका मिलेगा। इसके लिए हरियाणा सरकार फ्रांस के साथ एमओयू करेगी। इतना ही नहीं, शिक्षकों को भी फ्रेंच में ट्रेंड करने के लिए उन्हें इस एमओयू के तहत प्रशिक्षण दिलवाया जाएगा। प्रदेश में स्थापित सभी 197 संस्कृति मॉडल स्कूलों के अलावा सभी 250 पीएमश्री स्कूलों में ई-पुस्तकालय स्थापित किए जाएंगे।

9वीं-10वीं में तीसरी भाषा

प्रदेश सरकार ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत भिवानी बोर्ड के अंतर्गत आने वाले स्कूलों में नौंवीं और दसवीं की कक्षाओं में तीसरी भाषा को अनिवार्य किया है। अभी तक इन दोनों कक्षाओं में विद्यार्थियों को छह विषयों की पढ़ाई करनी पड़ती थी। अब उन्हें सात विषय पढ़ने होंगे। हिंदी, अंग्रेजी, गणित, इतिहास व विज्ञान के अलावा पंजाबी, संस्कृत व उर्दू में से कोई भी एक विषय अनिवार्य रूप से पढ़ना होगा। सातवें विषय के रूप में कई विकल्प विद्यार्थियाें के पास रहेंगे।

1497 स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे

\Bमुख्यमंत्री ने बजट में खुलासा किया है कि सरकार ने विद्यार्थियों व शिक्षकों की सुरक्षा को देखते हुए हर पीएमश्री स्कूल, मॉडल संस्कृति स्कूलों तथा हर कलस्टर स्कूल में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इसके तहत 1497 स्कूल कवर होंगे। जो विद्यार्थी खुद का स्टार्टअप बनाना चाहते हैं उनके लिए हर जिले में उद्यमिता प्रतियोगिताएं होंगी। चयनित टीमों को एक लाख रुपये क राशि सरकार देगी।

अधिकारी करेंगे स्कूलाें का दौरा

सभी विभागों व बोर्ड-निगमों में कार्यरत प्रथम व द्वितीय श्रेणी के अधिकारियों को सरकार ने नया टास्क दे दिया है। इन अधिकारियों को महीने में एक बार अनिवार्य तौर पर किसी भी सरकारी स्कूल का दौरा करना होगा। यह रुटीन दौरा नहीं होगा, बल्कि उन्हें स्कूल में दाे से तीन घंटे लगाने होंगे। इस दौरान अधिकारी अपनी रुचि के विषय पर विद्यार्थियाें के साथ चर्चा करेंगे। वे न केवल विद्यार्थियों को गाइड करेेंगे, बल्कि करिअर को लेकर उनकी काउंसलिंग भी करेंगे।

चार जिलों में ऑफलाइन कोचिंग

नायब सरकार ने ‘बुनियाद’ कार्यक्रम का विस्तार करने का निर्णय लिया है। नौवीं तथा 10वीं के विद्यार्थियों को प्रतियाेगी परीक्षाओं के लिए तैयार करने के लिए अभी तक 109 ऑनलाइन केंद्र प्रदेश में चल रहे हैं। अब सरकार ने चार जिलों- गुरुग्राम, हिसार, कुरुक्षेत्र व पानीपत में ऑफलाइन माध्यम से यह कोचिंग देने का निर्णय लिया है। अभी तक बुनियाद कार्यक्रम के तहत हर साल 6 हजार विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है।

Advertisement
×