संजय गर्ग बने श्रीकृष्ण कृपा सेवा समिति के प्रधान
कैथल, 12 जून (हप्र)
सेक्टर-19 स्थित निर्माणाधीन श्री कृष्ण कृपा सेवा धाम मंदिर में गीता मनीषी महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद महाराज के अचानक आगमन से भक्तों में अपार हर्ष और उत्साह की लहर दौड़ गई। इस पावन अवसर पर महाराज ने मंदिर में अब तक हुए निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया तथा आगे होने वाले कार्यों के संबंध में समिति के सदस्यों को महत्वपूर्ण सुझाव और दिशा-निर्देश प्रदान किए।
स्वामी ज्ञानानंद ने श्री कृष्ण कृपा सेवा समिति कैथल के पूर्व सदस्यों को उनके सफल कार्यकाल के लिए बधाई और आशीर्वाद दिया। उन्होंने समिति के सभी सदस्यों से सेवा, सहयोग और समर्पण की भावना के साथ कार्य करते रहने का आह्वान किया। नवगठित समिति की घोषणा करते हुए महाराज ने विभिन्न पदाधिकारियों को सेवा दायित्व सौंपे। इनमें प्रधान संजय गर्ग, संयोजक शरद बंसल, दिनेश पाठक, राजकुमार मुखीजा, सतीश राजपाल, सोनू वर्मा, महासचिव सुषम कपूर, कोषाध्यक्ष सुनील खुराना, सह-कोषाध्यक्ष कमल खनिजों, उप-प्रधान डॉ. अश्वनी खुराना, पवन बंसल बनाए गए।
साथ ही सत्संग एवं पत्रिका व्यवस्था सुजीत कपूर, कारागार सत्संग व्यवस्था अजय भंजाना, लाल पौ मंदिर एवं होम्योपैथी डिस्पेंसरी प्रबंधन प्रवीण चावला एवं सुरेंद्र टुटेजा व युवा टीम व्यवस्था पारस गाबा एवं अमित सन्नी चुघ को सौंपी गई।