प्रतिभाओं को सम्मानित करेगी सांगवान खाप, सालाना समारोह का लिया निर्णय
चरखी दादरी, 26 अक्तूबर (हप्र) दादरी के निर्दलीय विधायक व सांगवान खाप के प्रधान सोमबीर सांगवान की अध्यक्षता में खाप पदाधिकारियों की मीटिंग में निर्णय लिया कि खाप द्वारा प्रति वर्ष प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। इस बार नवंबर माह...
चरखी दादरी, 26 अक्तूबर (हप्र)
दादरी के निर्दलीय विधायक व सांगवान खाप के प्रधान सोमबीर सांगवान की अध्यक्षता में खाप पदाधिकारियों की मीटिंग में निर्णय लिया कि खाप द्वारा प्रति वर्ष प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। इस बार नवंबर माह में कार्यक्रम का आयोजन गांव खेड़ी बूरा स्थित सांगू धाम मूर्ति स्थापना का आयोजन किया जाएगा। आयोजन को लेकर कन्नी प्रधान व पदाधिकारियों की जिम्मेदारियां भी लगाई गई। गांव खेड़ी बूरा में सांगवान खाप के पदाधिकारियों की मीटिंग में खाप प्रधान सोमबीर सांगवान ने कहा कि कार्यक्रम में खाप के तहत आने वाले सभी वर्गों की प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। मीटिंग में फैसला लिया गया है कि समारोह अब हर वर्ष सांगू धाम पर आयोजित होगा। सांगवान ने हलका में मौजूद नहीं होने पर कहा कि क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए सरकार व अधिकारियों के पास स्वयं जाकर काम करवाते हैं। बाकी दिनों में मैं सबसे ज्यादा दिन अपने क्षेत्र में रहते हैं। विपक्ष दुष्प्रचार कर रहा है। भाजपा सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर विधायक ने कहा कि सरकार ने अपने अब तक के कार्यकाल में बेहतर कार्य किया है। यहीं नहीं बल्कि दादरी जिला को सभी हलकों से सबसे ज्यादा ग्रांट दी है। कई हजार करोड़ की परियोजनाएं धरातल पर लागू होंगी तो प्रदेश का हलका विकसित होगा। सांगवान ने जजपा-भाजपा गठबंधन को लेकर कहा कि इस बारे में फैसला पार्टी हाईकमान करेगी। इस मौके पर खाप के सचिव नरसिंह डीपीई, कन्नी प्रधान सुरजभान झोझू, अरूण मानकावास, ईश्वर पैंतावास, आजाद अटेला, रणधीर घिकाड़ा, सुंदर सिंह खेड़ी मौजूद थे।