सांगवान खाप करेगी प्रतिभाओं को सम्मानित
चरखी दादरी, 13 नवंबर (हप्र) सांगवान खाप विभिन्न क्षेत्रों में नाम कमाने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित करेगी। सम्मान समारोह को लेकर खाप प्रधान सोमबीर सांगवान की अगुवाई में पदाधिकारियों की जिम्मेदारी लगाई जाएगी और सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ जागरूकता अभियान...
चरखी दादरी, 13 नवंबर (हप्र)
सांगवान खाप विभिन्न क्षेत्रों में नाम कमाने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित करेगी। सम्मान समारोह को लेकर खाप प्रधान सोमबीर सांगवान की अगुवाई में पदाधिकारियों की जिम्मेदारी लगाई जाएगी और सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ जागरूकता अभियान पर 15 नवंबर को मंथन किया जाएगा। सोमवार को गांव बूरा खेड़ी स्थित सांगु धाम परिसर में सांगवान खाप सचिव नरसिंह डोहकी की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें खाप के विभिन्न कन्नी प्रधानों, पदाधिकारियों, सदस्यों व क्षेत्र में मौजिज लोगों ने शिरकत की। इस दौरान खाप द्वारा आने वाले समय में सांगु धाम परिसर में दादा सांगु मूर्ति अनावरण व प्रतिभाओं के सम्मान में होने वाले कार्यक्रम को लेकर चर्चा हुई। नरसिंह डीपीई ने बताया कि समारोह के आयोजन के लिए 15 नवंबर को दादा सांगु धाम परिसर में बैठक बुलाई जाएगी। इसमें सांगवान खाप के तहत अपने वाले सभी गांवों के सरपंचों, पंचों, जिला पार्षद, ब्लाॅक समिति सदस्यों सहित मौजिज लोग शिरकत करेंगे। बैठक की अध्यक्षता खाप प्रधान सोमबीर सांगवान करेंगे। इस अवसर पर कन्नी प्रधान दिलबाग सिंह, सूरजभान झोझू, अरुण अधिवक्ता, मा. ताराचंद, ईश्वर सिंह, रविंद्र छपार, आजाद सिंह, सुरेश, कैप्टन जयभगवान आदि उपस्थित थे।