संदीप सचदेवा राष्ट्रीय पंजाबी महासंघ के अध्यक्ष घोषित
अम्बाला शहर, 1 जून (हप्र)
स्थानीय सेक्टर-7 निवासी एडवोकेट संदीप सचदेवा को राष्ट्रीय पंजाबी महासंघ का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है। महासंघ की 57वीं कार्यकारिणी की अम्बाला शहर के एक होटल में हुई बैठक में यह निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। बैठक में मुख्यत: भोपाल, अलवर, हैदराबाद, सूरत, ग्वालियर, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, रायपुर, रांची, चेन्नई समेत देशभर सेे राष्ट्रीय पंजाबी महासंघ के पदाधिकारी और कार्यकारिणी सदस्य पहुंचे थे। कार्यक्रम में पहुंची मुख्यातिथि अंबाला की मेयर का स्वागत इंद्र मोहन भाटिया, दीपक कपूर, दीवान चंद सेतिया, सुरेश मेहरा और राष्ट्रीय पंजाबी महासंघ पूरी टीम ने स्मृति चिन्ह देकर किया।
महासंघ के संरक्षक इंद्र मोहन भाटिया ने आए हुए कार्यकारिणी सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय पंजाबी महासंघ का वटवृक्ष पिछले कई वर्षों में बड़ा हुआ है। बैठक की अध्यक्षता जबलपुर के वरिष्ठतम पंजाबी नेता इंद्र मोहन भाटिया ने की। सबसे पहले 30 मई को पूरे भारतवर्ष में अरूट महाराज जयंती को पंजाबी दिवस के रूप में मनाने का फैसला सर्वसम्मति से पारित किया गया और यह सुनिश्चित किया गया कि हर वर्ष पंजाबी समाज बढ़चढ़कर इस जयंती को मनाएगा और अरूट महाराज की शिक्षाओं को और नाम को पूरे देश में आगे बढ़ाएगी।
इसके पश्चात जनरल बॉडी की बैठक में चुनाव अधिकारी दीवान चंद सेतिया ने घोषणा की कि जोन 13 हरियाणा से संदीप सचदेवा एडवोकेट का इकलौता नामांकन रहा और इसलिए सर्वसम्मति से उन्हें आगामी 2 वर्ष के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किया जाता है। महासंघ के संरक्षक दीपक कपूर भोपाल, सुरेश मेहरा हैदराबाद ने नवनियुक्त प्रधान को बधाई दी और शपथ दिलवाई।
महासंघ की परंपराओं के अनुसार राष्ट्रीय प्रधान की धर्मपत्नी महापौर अंबाला शैलजा संदीप सचदेवा को राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला मोर्चा घोषित किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप सचदेवा ने अपने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए अरुण मेहंदीरता को राष्ट्रीय महासचिव व राजीव मदान को राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष घोषित किया।
सदस्यों ने एडवोकेट संदीप सचदेवा और महापौर शैलजा संदीप सचदेवा का पगड़ी पहनाकर सम्मान किया और उद्घोष के साथ उनका स्वागत किया। इस मौके पर अंबाला की पंजाबी बिरादरी विकास सभा की कार्यकारिणी के अनेक सदस्य मौजूद रहे।