सनातन धर्म महिला महाविद्यालय को मिला ग्रेड बी प्लस प्लस
नरवाना, 3 मार्च (निस)
सनातन धर्म कन्या/महिला महाविद्यालय में आज महाविद्यालय को पूरे जीन्द विश्वविद्यालय में सर्वोत्तम ग्रेड बी प्लस प्लस मिलने पर तथा विद्यालय के नवनिर्मित हाल के उद्घाटन के उपलक्ष्य में एक समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व कुलपति चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा व जीजेयू हिसार डॉ. राधेश्याम शर्मा, विशिष्ट अतिथि के रूप में संस्था के वरिष्ठ सदस्य लाला सीताराम व एसडी कालेज अम्बाला के प्रोफेसर डॉ. गिरधर गोपाल ने शिरकत की। इस अवसर पर छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
विशिष्ट अतिथि सीताराम ने अपनी स्वर्गीय पत्नी शांति देवी की पुण्य स्मृति में छह लाख, ग्यारह हजार रुपये की राशि देकर विद्यालय के हाल का निर्माण करवाया। इन्होंने संस्था में स्थित पीरबाबा की सवामणी लगाकर पूरी संस्था के स्टाफ सदस्यों, विद्यार्थियों को लड्डू का प्रसाद वितरित करवाया। संस्था के सचिव जियालाल गोयल ने स्वागत करते हुए कहा कि न केवल जीन्द बल्कि फतेहाबाद, सिरसा व आसपास के जिलों में नैक का हमारे महाविद्यालय को सबसे बढ़िया ग्रेड मिला है।
समारोह के मुख्य अतिथि राधेश्याम शर्मा ने अपने सम्बोधन में नैक के बेहतरीन ग्रेड मिलने की बधाई देते हुए कहा कि ये ग्रेड महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अंजना लोहान के नेतृत्व में कार्यरत समस्त टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ के गत वर्षों के समग्र प्रयत्नों तथा जी तोड मेहनत का प्रतिफल है। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय परिवार द्वारा मुख्य अतिथि डॉ. राधेश्याम शर्मा व उनकी पत्नी डॉ. रेखा शर्मा प्रिंसीपल असन्ध कालेज, गिरधर गोपाल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।