मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

खिलाड़ियों के जोश और जज़्बे को सलाम,राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक चैंपियनशिप में हरियाणा बना चैंपियन

चंडीगढ़, 21 फरवरी (ट्रिन्यू) हरियाणा के पैरा एथलीटों ने चेन्नई में आयोजित 23वीं राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए ‘चैंपियनशिप ट्रॉफी’ पर कब्जा कर लिया। इस शानदार उपलब्धि पर पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ हरियाणा की अध्यक्ष और...
चेन्नई में आयोजित 23वीं राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक चैंपियनशिप की विजेता टीम के सदस्य।
Advertisement

चंडीगढ़, 21 फरवरी (ट्रिन्यू)

हरियाणा के पैरा एथलीटों ने चेन्नई में आयोजित 23वीं राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए ‘चैंपियनशिप ट्रॉफी’ पर कब्जा कर लिया। इस शानदार उपलब्धि पर पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ हरियाणा की अध्यक्ष और हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने बधाई दी और कहा कि हौसलों के आगे कोई भी शारीरिक बाधा आड़े नहीं आती, और हमारे खिलाड़ियों ने यह साबित कर दिखाया है।

Advertisement

आरती सिंह राव ने यह भी कहा कि प्रदेश के खिलाड़ी मेहनती हैं और राज्य सरकार उन्हें खेल में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए हर संभव सहायता प्रदान कर रही है। राज्य सरकार की खेल नीति के कारण प्रदेश के खिलाड़ी हर खेल में अपना परचम लहरा रहे हैं। पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ हरियाणा के महासचिव ज्योति छाबड़ा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में हरियाणा के 172 खिलाड़ियों की टीम ने हिस्सा लिया। इनमें से 113 खिलाड़ियों ने मेडल जीतकर प्रदेश को चैंपियनशिप ट्रॉफी दिलवाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। टीम ने 53 स्वर्ण, 31 रजत और 29 कांस्य पदक जीते।

प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रमुख खिलाड़ियों में पैरा ओलिंपियन अर्जुन अवार्डी नवदीप ने जेवलीन थ्रो में गोल्ड मेडल हासिल किया। अन्य खिलाड़ियों ने भी अपने खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में कुल 25 राज्यों के 1350 दिव्यांग खिलाड़ियों ने भाग लिया। एसोसिएशन के महासचिव ज्योति छाबड़ा, उपप्रधान सत्यप्रकाश सांगवान और अन्य सदस्य भी टीम के साथ मौजूद थे। एसोसिएशन के संस्थापक गिरिराज सिंह ने विजेता खिलाड़ियों की पीठ थपथपाई।

Advertisement
Show comments