9 माह से नहीं मिला वेतन, धरना शुरू
रेवाड़ी, 27 सितंबर (हप्र)
पिछले 9 महीने से वेतन नहीं मिलने से रोषित वन स्टॉप सेंटर के कर्मचारियों ने बुधवार से सेंटर के समक्ष धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान उन्होंने एक ज्ञापन संबंधित विभाग व अधिकारी को भेजकर जल्द सैलरी खातों में डालने की मांग की है। सेंटर की इंचार्ज ललिता कालरा ने बताया कि उनके सेंटर में 5 महिलाओं सहित 9 कर्मचारी कार्यरत्त हैं, लेकिन उन्हें पिछले 9 महीने से वेतन नहीं मिलने के कारण भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले कुछ महीने से कर्मचारी उधार लेकर घर खर्च चला रहे थे, लेकिन अब दुकानदारों व लोगों ने भी उन्हें उधार देना बंद कर दिया है, जिससे उन्हें घर खर्च चलाना मुस्किल हो गया है। इस बारे में बार-बार संबंधित अधिकारियों को सूचित किया जाता रहा है, लेकिन टेक्निकल फॉल्ट का नाम लेकर अधिकारी पल्ला झाड़ रहे है। बुधवार को स्टॉफ ने रोष प्रकट करते हुए सेंटर के समक्ष धरना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि कर्मचारी सरकार के दिशा-निर्देश पर कार्य कर रहे है तो ऐसे में सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए। वेतन की मांग को लेकर संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन भी भेजा गया है। इस मौके पर पवन कुमार, पंकज कुमार, अर्चना यादव, अमृता कुमारी, दीपा, सतीश कुमार, मेनका आदि मौजूद थे।