Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सखी फाउंडेशन ने किया तीज हाट का आयोजन

संस्था सखी फाउंडेशन द्वारा सौंदर्य रिजॉर्ट जगाधरी में तीज पर्व को लेकर तीज हाट का आयोजन करवाया गया कार्यक्रम में महिलाओं ने तीज त्योहार मनाया। तीज हाट में सखी ऑन रैंप, गेम जोन, फूड जोन, सेल्फी प्वाइंट, शॉपिंग स्टॉल्स...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
जगाधरी में सखी फाउंडेशन द्वारा आयोजित तीज हाट कार्यक्रम में झूला झूलती भाजपा नेता बंतो कटारिया व मेयर सुमन बहमनी आदि।-हप्र
Advertisement

संस्था सखी फाउंडेशन द्वारा सौंदर्य रिजॉर्ट जगाधरी में तीज पर्व को लेकर तीज हाट का आयोजन करवाया गया कार्यक्रम में महिलाओं ने तीज त्योहार मनाया। तीज हाट में सखी ऑन रैंप, गेम जोन, फूड जोन, सेल्फी प्वाइंट, शॉपिंग स्टॉल्स लगाए गए व पारंपरिक गीत और ढोल की थाप से सभी में उत्साह की लहर दौड़ गई। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे पूर्व मंत्री चौधरी कंवरपाल गुर्जर, विधायक घनश्याम दास अरोड़ा व वशिष्ठ अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया मौजूद रही। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राजेश सपरा, मेयर सुमन बहमनी, पूर्व मेयर मदन चौहान, डीपीओ मीक्षा रंगा व सखी टैलेंट हंट की मुख्य निरिक्षिका कमलेश, नीतू, मीनाक्षी अय्यर, ममता त्यागी, विभा गुप्ता ने भी शिरकत की। सभी गणमान्य अतिथियों ने कहा कि सखी फाउंडेशन समाज में महिलाओं और बेटियों के लिए अपना योगदान दे रही है। फांउडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्षा एव पूर्व चेयरपर्सन मलिक रोज़ी आनंद ने बताया की हर नारी को आत्मनिर्भर बनाना उनका लक्ष्य है। कार्यक्रम में तीजा का झूला और सेल्फी कॉर्नर महिलाओं और बच्चों के आकर्षण का केंद्र बने रहे। इस अवसर पर पार्षद मनु कृष्ण सिंगला, रुचि अंकित कपिल, रुचि कंबोज, प्रियांक शर्मा, सीमा गुलाटी, सीता राम मित्तल, कवरभान मेहता, संदीप राय व सखी की सभी सदस्य गीता कपूर, निशा शर्मा, सुमन कोहली, सावित्री छेत्री, तवनीत कौर, दिव्या सिंघल, भावना अरोड़ा, मनिंदर कौर, मोनिका कपिल, उषा, मोना खन्ना, ममता सैन, उमा शर्मा, सीमा खन्ना,सुशीला यादव, मोनिका, प्रिंस भास्कर, नीरज शर्मा, नरिंदर यादव, मनीष,राजीव गर्ग, जगदीश बब्बर, जगदीश वालिया, नवीन गुलाटी आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
×