ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

बरवाला में संत-महात्माओं ने किया हॉस्पिटल का उद्घाटन

शहर के ढाणी गारण मार्ग पर स्थित नेशनल हॉस्पिटल के उद्घाटन पर समारोह आयोजित किया गया। श्री सूर्यनाथ महाराज सोहटी धाम ने हॉस्पिटल का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर अनेक संत-महात्माओं की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिन्होंने अपने आशीर्वचनों...
बरवाला में उद्घाटन पर संत, महात्माओं को सम्मानित करते एमडी कृष्ण दुहन। -निस
Advertisement

शहर के ढाणी गारण मार्ग पर स्थित नेशनल हॉस्पिटल के उद्घाटन पर समारोह आयोजित किया गया। श्री सूर्यनाथ महाराज सोहटी धाम ने हॉस्पिटल का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर अनेक संत-महात्माओं की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिन्होंने अपने आशीर्वचनों से उपस्थित जनसमूह को अनुग्रहित किया। इनमें प्रमुख रूप से स्वामी अमरदास महाराज खरक पूनिया, जितेंदर दास महाराज मतलोडा, सच्चिदानंद महाराज पाबड़ा और स्वामी कृपा सागर महाराज सरहेड़ा शामिल रहे। एमडी कृष्ण दुहन ने बताया कि नेशनल हॉस्पिटल में आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। आयुष्मान भारत योजना आयुष्मान कार्ड की सुविधा भी रोगियों के लिए उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों को जटिल बीमारियों के इलाज और ऑपरेशन के लिए अन्य बड़े शहरों में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। लीगल एडवाइजर अक्षय दुहन के अनुसार नेशनल हॉस्पिटल को देश के सर्वोच्च स्वास्थ्य संस्थान द्वारा प्रमाणित है। अस्पताल में सभी प्रमुख रोगों के विशेषज्ञ डॉक्टर 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे और मरीजों को आपातकालीन सेवाएं समय पर दी जाएंगी।

Advertisement

Advertisement